टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 सितंबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

राहत राशि का पुनरावंटन आदेश जारी 

vidisha map
टीकमगढ़/30 सितंबर/राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जिले में प्राकृतिक आपदा के दौरान सहायता अनुदान राशि के वितरण हेतु आयोजनेत्तर मद में 5 लाख रूपये का आवंटन प्रदान किया गया था, जिसके विरूद्ध वर्तमान में उपलब्ध आवंटन 1 लाख 90 हजार 290 रूपये में से तहसीलदार जतारा से प्राप्त मांग पत्र के अनुसार 62 हजार 800 रूपये की राशि का पुनरावंटन आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर केदार लाल शर्मा द्वारा तहसीलदार जतारा को आवंटित राशि का उपयोग आरबीसी 6-4 के तहत निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप करने तथा व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र व व्यय संबंधी ब्यौरा निर्धारित प्रपत्र में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।   

मनीष जैन नोडल अधिकारी नियुक्त

टीकमगढ़/30 सितंबर/स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के तहत जिले में 19 नवंबर 2014 तक विशेष स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से सीईओ जिला पंचायत अनय द्विवेदी ने निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम के जिला समन्वयक मनीष जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री जैन स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित् करने के साथ ही कार्यवाही विवरण जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में प्रेषित करेंगे।  

संचालक द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी 

टीकमगढ़/30 सितंबर/संचालक, लोक शिक्षण डाॅ. अवध किशोर मिश्रा ने विगत् दिनों टीकमगढ़ जिले का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों के साथ छात्रवृत्ति से संबंधित मैपिंग कार्य, स्वीकृति व भुगतान की स्थिति एवं विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य अधूरे रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। संचालक डाॅ. मिश्रा ने साइकिल वितरण, परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बालसभा, योग आदि गतिविधियां शासन की अपेक्षानुसार करने के निर्देश दिये। छात्र उपस्थिति सुनिश्चित् करने के साथ ही अतिथि शिक्षकों की कमी होने पर अध्यापन कार्य हेतु स्थानीय सेवानिवृत्त शिक्षकों का सहयोग लेने के भी निर्देश संचालक डाॅ. मिश्रा ने दिये।  

सर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

टीकमगढ़/30 सितंबर/अनुविभागीय अधिकारी, जतारा द्वारा दिगौड़ा नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर शहपुरा खुर्द तहसील गरौठा जनपद झांसी उ0प्र0 निवासी कु0 रेशमा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गयी सहायता राशि मृतिका कु0 रेशमा के निकटतम वारिस उसके पिता भज्जू उर्फ पूरनलाल को प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि रेशमा की मृत्यु ग्राम बर्माताल तहसील जतारा निवासी उसके मामा के घर पर सर्प काटने के कारण हो गयी थी।   
शौचालय निर्माण हेतु 23 लाख रूपये की राशि स्वीकृत

टीकमगढ़/30 सितंबर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनय द्विवेदी ने पलेरा जनपद पंचायत सीईओ के मांग पत्र के आधार पर 4 हजार 600 रूपये प्रति शौचालय के मान से कुल 500 व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के निर्माण हेतु 23 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने पलेरा जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि हितग्राहियों को निर्मल भारत अभियान के तहत राशि उपलब्ध कराते हुये मनरेगा एवं हितग्राही के अंश से निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित् करें, साथ ही कार्य पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतवार उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत कार्यालय भिजवायें।  

रोजगारमूलक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़/30 सितंबर/मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना के तहत वर्ष 2014-15 के दौरान जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को इलेक्ट्राॅनिक रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक अपना आवेदन पत्र जिला पंचायत स्थित खादी व ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार परिवहन किराया एवं छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

वृद्धजन दिवस का आयोजन आज

टीकमगढ़/30 सितंबर/प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन बुधवार को किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः साढ़े 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया जायेगा। वृद्धजन दिवस के मौके पर वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के अतिरिक्त 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृद्धजनों को शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जागरूकता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निराकरण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी इस अवसर पर होगा।   

तहसीलदार राकेश शुक्ला निलंबित

टीकमगढ़/30 सितंबर/संभागायुक्त योगेन्द्र शर्मा ने निवाड़ी तहसीलदार के पद पर पदस्थ राकेश शुक्ला को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने निलंबन की कार्यवाही जिला कलेक्टर केदार लाल शर्मा के प्रतिवेदन पर की है। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसील कार्यालय टीकमगढ़ के निरीक्षण उपरांत प्रतिवेदन में लेख किया था कि तहसीलदार राकेश शुक्ला द्वारा तत्कालीन टीकमगढ़ तहसीलदार के पद पर रहते हुये शासकीय कार्य में व्यापक अनियमितता बरती गयी है। इन अनियमितताओं में भ्रमण कार्यक्रम एवं दैनंदिनी प्रस्तुत न करना, डायवर्सन वसूली नहीं करना, अतिक्रमण के मामलों में बेदखली की कार्यवाही व अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली नहीं करना, शासकीय भूमि निजी व्यक्ति के पक्ष में नामांतरित करने जैसे प्रकरण शामिल हैं। तहसीलदार श्री शुक्ला की कार्यशैली से स्पष्ट है कि उनके द्वारा शासकीय कार्य में स्वेच्छाचारिता बरतकर मनमर्जी से नियम प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर कार्यवाहियां की गई हैं। अतः तहसीलदार के उक्त कृत्य को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत प्रतिकूल मानकर संभागायुक्त श्री शर्मा द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में तहसीलदार श्री शुक्ला का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निवाड़ी नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: