जरुरतमंदों को छोटा सा सहारा उनके जीविकोपार्जन का साधन बनता है जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
राजगढ़ 26 सितम्बर/ स्वावलंबी बनने के लिये प्रयास कर रहे जरुरतमंदों को दिया गया छोटा सा सहारा उनके जीविकोपार्जन का सहारा बन जाता है। ऐसे जरुरतमंद जो किसी अन्य योजना में शामिल नहीं हैं, के प्रति बैंकर्स संवेदनशील रहें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं। यह बात गत दिवस बैकर्स की आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कही। इस अवसर पर ब्यवरा विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.पी. अहिरवार, लीड बैंक जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिन्हा सहित जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक, समिति सदस्य एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एन.आर.एल.एम. योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोगोें को गरीबी से लड़ने के लिए वित्तीय मदद देने में बैंकर्स पीछे नहीं रहें। लक्ष्य पूरा करने की चिन्ता करें। उन्होंने कहा कि अपेक्षित लक्ष्य अर्जित नहीं करने वाले बैंकर्स एक माह में 50 प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने बैंको के प्रबंधको को साप्ताहिक समीक्षा करने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा के लक्ष्य का अंतिम समय तक इंतजार नहीं करने, लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने तथा सरकार की मंशानुरुप जिले में उद्योगपति तैयार करने हेतु, बड़े प्रकरणों को स्वीकृत करने और वितरण में विलंब नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण ज्यादा हैं तो गुणवत्ता परखें और जिले में माॅडल खड़ा करें। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी या उद्योगपति कई बेरोजगारों को रोजगार देता है। उन्होंने फसल बीमा दावा राशि के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि बैकर्स स्वीकृत शतप्रतिशत दावा राशि संबंधित खातेदारों के खाते में स्थानन्तरित करें। बैठक में मई माह में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन एवं विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा, वार्षिक साख योजना 2014-15 में स्वीकृत प्रकरणों में संवितरण की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति तथा वर्ष 2014-15 हेतु शासकीय योजनाओं के स्वीकृति और वितरण की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने की प्रगति और रणनीति, फसल बीमा, ऋण वसूली, आरआरसी दावा दायर खातों एवं वसूली तथा उच्च शिक्षा ऋण योजना के संबंध में समीक्षा कर निर्णय लिए गए।
कृषि महोत्सव में सहयोगी बनने बैंक आॅफ बड़ौदा ने लगाया शिविर, लगभग दो करोड़ रुपये की ऋण राशि का किया वितरण
राजगढ़ 26 सितम्बर/ बैंकर्स कमजोर और जरुरतमंद व्यक्ति को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। व्यक्ति को भी जो जिस काम या क्षेत्र में लगा है, वहाॅ अच्छा करने की सोच रखनी चाहिए। यह देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छे काम के लिए अच्छी सोच होगी तो समाज सुधारक की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह बात आज यहाॅ कृषि महोत्सव 2014 में बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा किसानों सहित अन्य हितग्राहियों को 2 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करने आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कही। इस अवसर पर राजगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रमाकांत तिवारी, म.प्र.-छत्तीसगढ़ अंचल प्रमुख श्री नागेश श्रीवास्तव, भोपाल क्षेत्र के प्रमुख श्री महेश कुमार दुग्गल, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय कुमार सिन्हा, बैंक आॅफ बड़ौदा के जिला प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र सहित कृषि, उद्यानिकी, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में कृषि महोत्सव में बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा की जा रही सक्रिय भागीदारी के लिए साधुवाद दिया। हितग्राहियों को समय पर ऋण चुकाने और समृद्धशाली बनने की समझाईश दी। इस अवसर पर म.प्र. छत्तीसगढ़ अंचल प्रमुख श्री नागेश श्रीवास्तव ने बताया गया कि बैंक आॅफ बड़ौदा कृषि महोत्सव के दौरान कृषकों की आर्थिक उन्नति के लिए कृषि विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 5 करोड़ रुपये के ऋण प्रस्तावों पर विभिन्न हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने ब्यावरा में आमलियाहाट में बैंक आॅफ बड़ौदा की आदर्श ग्रामीण बैंक शाखा तथा सामुदायिक विकास केन्द्र प्रारंभ करने की योजना बताई। उन्होंने जिले के विकास में बैंक द्वारा सदैव तत्त्पर एवं साथ रहने की बात भी कही। बैंक आॅफ बड़ौदा भोपाल क्षेत्र प्रमुख्य श्री महेश कुमार दुग्गल ने कहा कि बैंक आवाश्यकता के समय सबके साथ है। जिले के विकास में सहयोगी बनने बैंक आॅफ बड़ौदा कोई कसर नहीं रखेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास मिशन, उन्नत कृषि यंत्र, चार पहिया वाहन, फलोद्यान, ड्रिप सिंचाई, सामुहिक गतिविधियों के लिए विभिन्न स्व-सहायता समूह और आवास ऋण के हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि के चैक 2 प्रदान किए गए।
वृद्धि की संभावना वाले व्यवसाय चुने, निःशक्तजनों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने शिविर सम्पन्न
- स्वयं का व्यवसाय करने के लिए इच्छुक चयनित निःशक्तजनों को दिलाया जाएगा प्रशिक्षण
राजगढ़ 26 सितम्बर/ कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत युवकों से कहा कि वे व्यवसाय ऐसा चुने जिसमें वृद्धि की संभावना ज्यादा हो। श्री शर्मा आज यहाॅ जिला पंचायत के सभाकक्ष में चयनित निःशक्तजनों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित शिविर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निःशक्तजनों को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने और अन्य लोगों को रोजगार देने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के लिए चयनित सभी निःशक्तजनों को उनके व्यवसाय में सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक से वित्तीय मदद के लिए विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। संबंधित अधिकारी प्रकरण तैयार कराने उनके पास पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि चयनित सभी मिलेे अवसर का सदुपयोग करें और अन्य निःशक्तजनों के लिए मिसाल बनें। ताकि वे भी प्रेरित हों और अपने एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदार बनें। इस अवसर पर राजगढ़ जनपद अध्यक्ष श्री रमाकांत तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रंधक श्री संजय कुमार सिन्हा, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, जिला उद्योग अधिकारी श्री टी.आर. रावत सहित स्वरोजगार स्थापना के लिए इच्छुक चयनित निःशक्तजन उपस्थित थे।
शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने टेस्ट 29 को
राजगढ़ 26 सितम्बर/ कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों को शासकीय सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड स्तर पर चयनित शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों का 29 सितम्बर 14 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपरान्ह 12.00 बजे टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट में चयनित निःशक्तजनों को शासकीय सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयारी कराई जाएगी। ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।
एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
राजगढ़ 26 सितम्बर/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ब्यावरा श्री एम.सी. किशोरे द्वारा ब्यावरा के श्री बलराम कोली को उसके पुत्र सुरेश 5 वर्ष की पानी टंकी में गिर जाने से हुई मृत्यु के कारण एक लाख रुपये की आर्थिक सहायक स्वीकृत की गई है। उन्होंने तहसीलदार ब्यावरा को राशि का शीघ्र आहरण कर श्री बलराम को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
’’दुर्गा उत्सव की झांकियांें में लें अस्थायी विद्युत कनेक्शन
राजगढ़ 26 सितम्बर/ महाप्रबंधक (संधारण/संचालन) वृत्त राजगढ़ द्वारा ’’राजगढ़ जिले के सम्मानीय सभी झांकियों की दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वर्ष 2014 में दुर्गा उत्सव मनाने हेतु अपनी-अपनी झांकियो/धार्मिक पंडालों में विद्युत साज-सज्जा हेतु कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र/सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन आवश्यक रुप से प्रस्तुत करते करें। अस्थायी कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें