लोक कल्याण शिविरों के आयोजन की तिथियां जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विकासखण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजन की तिथियां जारी कर दी है। उक्त शिविर क्रांति रथ के विश्राम ग्राम में शाम पांच बजे से नियत तिथि को आयोजित किए गए है। जारी कार्यक्रम अनुसार लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम झूकरजोगी में 30 सितम्बर मंगलवार को लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार एक अक्टूबर को बासौदा की ग्राम पंचायत रसूलपुर में, 10 अक्टूबर को सिरोंज की ग्राम पंचायत सलपुर में, 13 अक्टूबर को कुरवाई की ग्राम पंचायत शहरवासा में, 14 अक्टूबर को नटेरन की ग्राम पंचायत जोहद में, 15 अक्टूबर को ग्यारसपुर की ग्राम पंचायत गूलरखेड़ी में और 17 अक्टूबर शुक्रवार को विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम बागरी में लोक कल्याण शिविर शाम पांच बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें।
दो निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर स्वीकृत दो निर्माण कार्यो के लिए उनकी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तहत स्वीकृत किए गए दो लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दी गई है। ग्यारसपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्वीकृत किए गए जिन दो निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें ग्यारसपुर में सार्वजनिक भवन की बाउण्ड्रीवाल के लिए एक लाख 25 हजार रूपए और यहां के मंगल भवन का शेष कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त कार्यो के क्रियान्वयन ऐजेन्सी ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सीईओ को बनाया गया है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा जनवरी 2015 नियत की गई है।
स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक 30 को
आरसेठी संस्थान में स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक 30 सितम्बर को आयोजित की गई है कि जानकारी संस्थान के डायरेक्टर श्री एसएल जाटव ने देते हुए बताया कि एलएसी की बैठक शाम चार बजे से संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित की गई हैं। इस बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा, जिला पंचायत व डीपीआई से प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्श, ऋण प्रकरण की स्वीकृति, ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किसी एक गांव को गोद लेने पर विचार विमर्श किए जाएंगे।
सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दो अक्टूबर को जिले में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो के उन्मूलन के साथ-साथ इन वर्गो के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम महोटी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त
नव दुर्गा उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अनुशंसा पर ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है उक्त आदेश जिले में पुलिस बल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मेन्युअल एवं रेगुलेशन की धारा 17 के तहत जारी किए गए है।
लागत कम मुनाफा अधिक हो की विधियों से अवगत हुए कृषकगण
जिले में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 26 सितम्बर को सभी पंचायतों में एक साथ प्रातः 11 बजे से किया गया था। ग्राम भाटनी में आयोजित उक्त विशेष ग्राम सभा में जिला पंचायत सीईओ श्री आरके शर्मा ने मौजूद रहकर ग्रामसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम में मौजूद क्रांति रथ के माध्यम से किसानों को कृषि क्षेत्र में कम लागत में मुनाफा अधिक की विधियों की विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई। जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा ने कृषकों से आव्हान किया कि वे खेती के साथ-साथ समानातंर व्यवसाय भी अपनाए। इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने किसानो से पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्यपालन का क्रियान्वयन करने की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक ने फसलीय चक्र, किस्म बदलने से होने वाले मुनाफो को रेखांकित किया, वही उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने उद्यान को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा दी जा रही सहुलियतों का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया गया। उन्होंने खेतो की मेढ़ो पर उद्यानिकी पौधे रोपित करने की सलाह दी। इससे पहले कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणिक बीजोपचार, मिट्टी परीक्षण, नाडेप टांके तैयार करने, स्पे्र से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव की तैयारिया इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने विभिन्न पंेशनों से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई वही वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों को आयु उपरांत बढ़ने वाली पंेशन राशि के संबंध में उन्होंने जानकारी दी।आत्मा परियोजना के संचालक श्री आनंद बडोनिया ने कृषि महोत्सव को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम में क्रांति रथ नियत तिथि को पहुंचेगा इस सबके पीछे शासन की मंशा है कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकियों की जानकारी देते हुए उनसे उन्हें लाभांवित कराना है। इसके अलावा किसानों की समस्याओं से अवगत होना है। क्रांति रथ प्रत्येक दिन दो गांव का भ्रमण करेगा तीसरे गांव में रात्रि विश्राम करेगा। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं पर आधारित फोल्डरो का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया।
ईव्हीएम मशीन की जांच कार्यवाही जारी
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 की उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो की प्रथम स्तरीय जांच कार्यवाही जिले में जारी हैै कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य एसएसएल जैन काॅलेज में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि, आमजन जांच प्रक्रिया के दौरान बरती जा रही पारदर्शिता का अवलोकन कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें