जन-धन योजनान्तर्गत जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर स्थापित
राजगढ़ 27 सितम्बर/ अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत किसी भी प्रकार की पूछताछ अथवा षिकायत हेतु राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) काॅल सेन्टर मंे टोल फ्री नम्बर- 18002334035 पर आम जनता द्वारा सम्पर्क किया जा सकता है। टोल फ्री नम्बर पर 24 घण्टे 7 दिन कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
केरियर काॅन्वेन्ट स्कूल के बच्चों ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 10000 रूपये
राजगढ़ 27 सितम्बर/ केरियर काॅन्वेन्ट स्कूल राजगढ़ के बच्चों द्वारा जम्मू-कष्मीर मंे आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए दस हजार रूपये की संकलित राषि का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा को दिया गया । नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कलेक्टर श्री शर्मा से सहायता राषि का बैंक ड्राफ्ट देने के बाद अनुषासित तरीके से कतारबद्ध में एक के बाद एक सभी ने हाथ मिलाया और परिचय दिया। इन छोटे-छोटे बच्चों मंे निहारिका, चिन्द्रांगदा, कौस्तुभ, प्रदीप, तन्जिला, फरदीन, नन्दिनी, कनिष्का, अक्षत, महिमा, बृज, वसुधा, कविता, अक्षत चैहान, दिषा, जयेष सहित प्राचार्य और विद्यालय के षिक्षक षिक्षकाएं शामिल थे।
मास्टर्स ट्रेनर का प्रषिक्षण 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को
राजगढ़ 27 सितम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार नामावली संबंधी ईवीएम तथा मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रषिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर 14 को जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से मास्टर टेªनर्स का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार शर्मा नें बताया कि 30 सितम्बर 2014 को राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर के तथा 01 अक्टूबर 2014 को ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर के मास्टर टेªनर्स को जिला पंचायत के सभाकक्ष मंे 11ः00 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। उन्होनंे समस्त मास्टर टेªनर्स की प्रषिक्षण सत्र में उपस्थिति सुनिष्चित करने जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देष दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें