सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एमआईटी और हार्वर्ड को सम्बोधित करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 सितंबर 2014

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एमआईटी और हार्वर्ड को सम्बोधित करेंगे

super-30-anand-speech-in-haward-mit
भारतीय गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को प्रतिष्ठित मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने संबोधन देने के लिए न्योता दिया है. कुमार को यह न्योता गरीब बच्चों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने के लिए मार्गदर्शन देने के अपने वैश्विक रूप से चर्चित प्रयास पर संबोधन देने के लिए मिला है.

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ वित्तीय दिक्कतों के चलते वर्षों पहले कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई न कर पाने वाले कुमार एमआईटी मीडिया लैब में 30 सितंबर को संबोधन देंगे. यह लैब एक इंटर फैकल्टी रिसर्च लैब है. 1 अक्तूबर को आनंद कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल एजुकेशन पॉलिसी प्रोग्राम में बोलेंगे. बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम दुनियाभर में इनोवेटिव और टिकाउ शैक्षणिक सुधारों के वैश्विक प्रभावी नेतृत्व के जरिए वैश्विक सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देता है.

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को आईआईटी के लिए सफलतापूर्वक दिशानिर्देश देने वाले कुमार के सुपर 30 प्रयास ने वैश्विक मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुमार ने कहा, 'मैं इस बारे में बात करूंगा कि किस तरह से समावेशी शिक्षा का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक और सामाजिक बदलाव लाने के लिए एक ताकतवर माध्यम के रूप में किया जा सकता है. मैंने पिछले 14 सालों में अपने गृहराज्य बिहार में प्रतिभावान और जोश से भरे छात्रों को सही अवसर उपलब्ध कराने की एक छोटी सी शुरुआत की है लेकिन इसके नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इसे बड़े स्तर पर लागू किए जाने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ शिक्षा में ही दुनिया की सभी समस्याओं को हल करने की क्षमता है.'

कोई टिप्पणी नहीं: