विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 सितम्बर)

बाढ़ वाले गणेश मंदिर के बेतवा घाट के विस्तारीकरण कार्यो का शिलान्यास
  • मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सपरिवार बाढ़ वाले गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना
  • केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने भी किए दर्शन

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने रविवार को विदिशा में बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर के समीप अस्सी लाख रूपए की लागत से कराए जाने वाले घाट विस्तार एवं मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। श्री चैहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ श्री बाढ़ वाले गणेश जी की श्रद्वा और भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। उन्होंने यज्ञ में पूर्णाहुतियां दी। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा सफाई अभियान मंत्री सुश्री उमा भारती ने भी बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। विदिशा में बाढ़ वाले गणेश मंदिर के तट पर घाट के विस्तार का काम मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। गणेश चतुर्थी से यहां श्री गणेश का विशेष पूजा अर्चना चल रही है। यहां शनिवार से श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ भी किया गया। पाठ का आज समापन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने दोहा चैपाई गायन के साथ-साथ वाद्य यंत्र भी बजाए। बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के अवसर पर मंत्री सर्व श्री रामपाल सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती माया सिंह, भोपाल सांसद श्री अलोक संजर, विधायक सर्व श्री कल्याण सिंह दांगी, श्री विश्वास सारंग, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, श्रीमती रंजना बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

भण्डारा
श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर में कन्या भोज तथा भण्डारा भी हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वंय कन्याओं को भोजन परोसा। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विगत माह जुलाई में यहां पूजा अर्चना करते हुए इस मंदिर को मानव सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सपत्नी विदिशा की जीवनदायिनी मां बेतवा नदी की भी पूजा अर्चना की। बाढ़ वाले गणेश मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना एवं भण्डारे में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह, आईजी श्री योगेश चैधरी, डीआईजी श्री आरएल प्रजापति, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: