प्रधानमंत्री के वैकल्पिक विमान में मिला निष्क्रिय ग्रेनेड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अक्टूबर 2014

प्रधानमंत्री के वैकल्पिक विमान में मिला निष्क्रिय ग्रेनेड

Defused-grenade-found-on-Prime-Minister-Narendra-Modi-standby-Air-India-aircraft
सुरक्षा की दृष्टि से चौंका देने वाली एक घटना के तहत कल रात एयर इंडिया के जंबो विमान के बिजनेस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। विमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार रखा गया था।

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मुम्बई-हैदराबाद-जेददाह उड़ान का संचालन करने वाले बोइंग 747-400 के एयर इंडिया चालक दल को यह ग्रेनेड मिला। सूत्रों ने बताया कि जेद्दाह पहुंचने पर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी गयी, जिन्होंने विमान अपने कब्जे में ले लिया।

जेद्दाह हवाई अड्डे के सुरक्षा विभाग ने अपनी कार्यवाही के बाद विमान को छोड़ दिया। विमान अब भी वहीं है क्योंकि भारतीय सुरक्षाकर्मी मामले की जांच कर रहे हैं। विमान शीघ्र ही कालीकट लौटने वाला है। इस विमान को मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैयार रखा गया था। प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा की थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, इस विमान में एक संदिग्ध वस्तु मिली। जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: