ग्राम पंचायत डोंडी में खुले मे शौच से मुक्त का उत्सव आज
’’स्वच्छ भारत अभियान’’ अन्तर्गत सीहोर जिले की ग्राम पंचायत डोंडी विकासखंड मे शतप्रतिशत परिवारो के घर शौचालय बन जाने से ग्राम पंचायत खुले मे शौच से मुक्त हो गई है जिसका उत्सव श्रीमती अरूणा शर्मा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म0प्र0 शासन तथा श्रीमती हेमवती वर्मन राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 02 अक्टूबर 2014 को को प्रातः 09.30 बजे ग्राम सभा मे सम्मिलित होकर उक्त ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त की घोषणा की जाकर उत्सव मनाया जावेगा। खुले मे शौच की कुप्रवृत्ति जो कि महिलाअेां की मर्यादा के साथ ही स्वास्थ्य से भी जुडी समस्या है शौचालय के निर्माण के साथ इस समस्या से मुक्ति मिलती है। इसी प्रयास के फलस्वरूप शासन निर्देशानुसार जिले मे स्वच्छ सीहोर को लेकर जागरूकता रैलियां, स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम निरंतर किये जा रहे है।जिले मे अभी तक 46 ग्राम पंचायत जिसमे 82 ग्राम सम्मिलित है खुले मे शौच से मुक्त हो चुकी है तथा 34 ग्राम पंचायतो का सत्यापन भारत सरकार के द्वारा निर्मल पुरूष्कार के लिये प्रस्तावित किया है। वर्ष 2014-15 मे 21 ग्राम खुले मे शौच से मुक्त हो चुके है तथा दिसम्बर 14 तक 70 ग्राम खुले मे शौच से मुक्त हो जावेगे। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत स्वच्छता का कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम मे किया जाना है। उक्त के अनुक्रम मे जिले के सभी ग्रामो मे सफाई अभियान जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के द्वारा किया जावेगा साथ ही आयोजित ग्राम सभा मे ऐसे परिवारो को शपथ दिलाऐंगे जिनके घर शौचालय नहीं है साथ ही 10 से 20 नये शौचालय बनाने हेतु उपयंत्री के द्वारा ले-आउट भी दिया जावेगा। कार्यक्रम मे कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे तथा डाॅ0 रामराव भौंसले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर के साथ स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी अधिकारी श्री जी0एस0 चैहान एवं जिला समन्वयक श्री विकास वाघाडे के साथ ही जिले के अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहंेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें