विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

किसान भाई मिट्टी का परीक्षण जरूर कराएं-प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना

vidisha news
मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना सिंह ने बुधवार को विदिशा में कृषि महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में शामिल होकर कृषकों से कहा कि वे खेती मिट्टी का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराए।  विदिशा विकासखण्ड के ग्राम पड़रायत में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिले के कृषकों को कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए जो नई तकनीकी अपनाई गई है वह अनुकरणीय है उसे प्रदेश के अन्य जिलो में भी लागू किया जाए। यहां खेल-खेल के माध्यम से उन्नत कृषि के उपायों, उपकरणों और खाद, बीज एवं जैविक खेती की जानकारी सहजता से दी जा रही है। श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विदिशा जिले में कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लेने हेतु मुझे दायित्व सौंपा है। समय-समय पर भ्रमण कर सभी विकासखण्डो में पहंुचने का आश्वासन उन्होंने दिया। प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह ने कृषि क्षेत्र में हुए अभिनव बदलाव की जानकारी किसानों तक पहुंचाए जाने हेतु किए जा रहे प्रचार-प्रसार के माध्यमों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संगोष्ठियों मंें अधिक से अधिक किसान शामिल हो। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शित कृषि यंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की वही कार्यक्रम स्थल पर कृषकों को उन्नत बीज के किट प्रदाय किए और कृषकों द्वारा स्वागत स्वरूप संग्रहित किए गए करीब एक क्ंिवटल गेहूं आंगनबाडी केन्द्र को प्रदाय किया। मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह ने कृषकांे से कहा कि वे खेती के साथ-साथ अन्य सहयोगी व्यवसायों को भी अधिक से अधिक अपनाएं। ग्राम में पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने मत्स्यपालन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो तालाब है उनमें मत्स्य बीजो को अनिवार्यतः छोडा जाए। मौके पर उन्होने साढे सत्ताईस हजार मत्स्य बीज हितग्राहियो को प्रदाय किए। ग्राम चितौरिया तालाब में रोहू, कतला प्रजाति के मत्स्य बीज हितग्राही श्री तुलाराम भोई, श्री राम भोई और श्री जसवंत सिंह भोई को प्रदाय किए। इससे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने कृषि महोत्सव आयोजन के तहत क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक क्रांति रथ भ्रमण कर रहा है जो हर रोज तीन गांव में पहुंचकर कृषि के साथ-साथ अन्य सहयोगी व्यवसायों की जानकारियां किसानो को सहजता से उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने खेल-खेल के माध्यम से खेती-बाड़ी की दी जा रही जानकारियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी फसलों के प्रमाणित बीजो का भण्डारण किया जा चुका है ताकि किसानों को बीज की कमी महसूस ना हो। ग्राम पड़रायत के पंचायत भवन परिसर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे। 

योजनाओं का जायजा ,

मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना सिंह ने बुधवार को विदिशा के सर्किट हाउस में कृषि महोत्सव को सांझा करने वाले विभागों की संयुक्त बैठक आहूत की जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा कृषि महोत्सव अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे अनपढ़ किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकियां मुहैया कराए जाने हेतु खेल-खेल की जो पद्धति इजात की है उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने किसानो की संगोष्ठी में उन्नत कृषकों की वार्तालापयुक्त कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

फुटकर आतिशबाजी लायसंेस हेतु आवेदन 16 तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय के अस्थायी लायसंेस जारी करने हेतु संबंधित व्यवसायी अपनेे आवेदन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। अस्थायी अनुज्ञप्तियां अधिकतम 15 दिन के लिए जारी होगी अर्थात 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक के लिए । अस्थायी अनुज्ञप्तियां एलई-5 में जारी करने के अधिकार उपखण्ड मजिस्टेªट को दिए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय उपखण्ड मजिस्टेªट (एसडीएम) कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों की रूपरेखा

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को विदिशा जिले में भी स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आयोजन कार्यक्रमों के तहत कलेक्टर श्री एमबी ओझा प्रातः साढे नौ बजे कलेक्टेªट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे वही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी उनके द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के उपरांत जिला मुख्यालय पर विशेष सफाई अभियान की शुरूआत कलेक्टर श्री ओझा के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई अभियान की शुरूआत बस स्टेण्ड, सब्जी मंडी से की जाएगी। उन्होंने उक्त आयोजन मंें सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन

कलेक्टेªट परिसर में आज पूर्वान्ह साढे दस बजे राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना लटेरी के दो एवं थाना सिरोंज कोतवाली में दर्ज एक प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना लटेरी के दर्ज दो अपराध प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है जिसमें अपराध क्रमांक 75/13 के फरार आरोपी प्रेम सिंह पुत्र भंवरलाल, रामस्वरूप पुत्र देवीसिंह उर्फ, देवासिंह भील, भारत सिंह पुत्र देवसिंह भील, रोशनलाल पुत्र भंवरलाल भील, वीरम पुत्र पन्नालाल भील सर्व निवासीगण ग्राम जूनापानी थाना कोतवाली जिला राजगढ़ की और अपराध क्रमांक 127/14 के फरार आरोपी बृजमोहन पुत्र जालम सिंह अहिरवार, देवीलाल पुत्र ओमकार अहिरवार, प्रीतम पुत्र इम्मा अहिरवार निवासीगण छोटी रूसल्ली, संतोष पुत्र रामचरण अहिरवार, धनवीर पुत्र रामचरण अहिरवार निवासीगण ग्राम वामनखेडी थाना लटेरी क्षेत्र के है। सिरोंज कोतवाली थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 288/14 के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने, गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

वृद्वजनों का सम्मान 

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बुधवार को जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, एसडीएम श्री एके सिंह ने वरिष्ठजनों का सम्मान तिलक लगाकर एवं फूल-माला पहनाकर उन्हें श्रीफल एवं गमछा भेंट कर किया। सामाजिक न्याय विभाग के तत्वाधान मंे आयोजित कार्यक्रम में जन चैपाल कला मंडली भोपाल के कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर वृद्वजनों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया। मध्यप्रदेश पेंशन एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वृद्वजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सात अक्टूबर तक किया गया है जिसमें सभी प्रकार की जांच व दवाईयां निःशुल्क वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन श्री वेदप्रकाश शर्मा ने किया वही श्री हरिवृद्वाश्रम में सेवारत श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने आश्रम के कार्यो को रेखांकित किया।

ममता मशाल जुलूस का आयोजन आज

ममता अभियान के तहत दो अक्टूबर को ममता मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर में उक्त कार्यक्रम शाम छह बजे से आयोजित किया गया है। ममता मशाल जुलूस जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहरी स्लम एरिया में सम्पन्न होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जागरूकतायुक्त इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होकर अपना योगदान दें। 

सद्भावना शिविर आज

आज दो अक्टूबर को जिले में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो के उन्मूलन के साथ-साथ इन वर्गो के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम महोटी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

शुष्क दिवस 

महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि दो अक्टूबर गुरूवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: