छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 नवंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 नवम्बर)

मतदान एवं मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देष 

chhatarpur map
छतरपुर/26 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 28 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाली मतदान प्रक्रिया एवं 4 व 7 दिसम्बर को मतगणना के दिन मतदान-मतगणना केंद्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिष्चित् करने के निर्देष म0प्र0 विद्युत मण्डल के अधीक्षण एवं कार्यपालन यंत्री को दिये हैं। उन्होंने डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था करने एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में कर्मचारी तैनात करने के लिये भी कहा है।     

पंचायत चुनाव हेतु भी अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

छतरपुर/26 नवम्बर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चैकसे ने बताया है कि नगरीय निकाय चुनाव की तरह आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान भी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय निकाय एवं विद्युत विभाग का बिल बकाया न होने संबंधी नो-डूयूज प्रमाण पत्र नामांकन जमा कराते समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिला पंचायत सदस्य के लिये सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य के लिये सीईओ जनपद पंचायत एवं पंच-सरपंच पद के लिये संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एनओसी जारी करेंगे।      

एआरओ की नियुक्ति में संषोधन

छतरपुर/26 नवम्बर/नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत नगर पंचायत, राजनगर हेतु सीईओ जनपद पंचायत, राजनगर ओपी अस्थाना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था, किंतु श्री अस्थाना के अवकाष पर चले जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने अब नायब तहसीलदार परमाल सिंह केन को तत्काल प्रभाव से एआरओ नियुक्त किया है।      

दिसम्बर माह के लिये खाद्यान्न आवंटित

छतरपुर/26 नवंबर/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जिले के राषनकार्डधारी परिवारों को वितरण हेतु खाद्यान्न का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके तहत 55 हजार 184.21 क्विंटल गेहूं एवं 12 हजार 974.62 क्ंिवटल चावल उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही 2 हजार 542.42 क्ंिवटल षक्कर व इतनी ही मात्रा में नमक एवं 1 हजार 65 लीटर कैरोसीन उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेषन के प्रबंधक को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का आवंटन पीडीएस दुकानों में उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं, साथ ही निर्धारित दर अनुसार ही राषन सामग्री का वितरण सुनिष्चित् कराने हेतु भी निर्देषित किया गया है। 

पात्रता पर्ची के वितरण हेतु निर्देष
जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने स्थानीय निकायों के सीएमओ व सीईओ से पात्रता पर्ची का वितरण वार्ड प्रभारियों एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से कराने की अपील की है, जिससे दिसम्बर माह का राषन वितरण हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची वेबसाइट पर जनरेट हो गयी है, किन्हीं कारणोंवष पात्रता पर्ची से वंचित परिवारों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने के उपरांत एक्सल षीट पर डाटा संबंधी जानकारी हार्ड काॅपी के साथ खाद्य कार्यालय में उपलब्ध कराने के साथ ही ई-मेल पर भी जानकारी भेजने के लिये कहा गया है। 

विद्युत देयक एवं बकाया राषि जमा कराने की अपील

छतरपुर/26 नवंबर/म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, छतरपुर वृत्त के अधीक्षण यंत्री ने किसानों से रबी सीजन के दौरान सिंचाई कार्य के उद्देष्य से विद्युत के उपयोग हेतु राषि जमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया जायेगा। इसके अलावा विभाग द्वारा राषि वसूली हेतु विषेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत 100 प्रतिषत बकाया राषि वाले क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर निकालकर विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। अब तक इस कार्यवाही में छतरपुर संभाग के 48 एवं खजुराहो संभाग के 20 ट्रांसफार्मर निकाले गये हैं। छतरपुर में 455 एवं खजुराहो संभाग में 375 ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति बंद की गयी है। अतः अधीक्षण यंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से तत्काल ही बकाया राषि जमा करने की अपील की गई है।    

षस्त्र अनुज्ञप्तियां निरस्त

छतरपुर/26 नवंबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 3 व्यक्तियों के षस्त्र लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है, साथ ही षस्त्र षाखा के प्रभारी अधिकारी को षस्त्र अनुज्ञप्ति व दर्ज षस्त्र को नजारत षाखा में जमा कराने के निर्देष दिये हैं। षस्त्र निरस्तगी की कार्यवाही अनावेदकों के विरूद्ध विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं सुनवाई का अवसर देने के बाद भी समाधानकारक जवाब न मिलने पर की गई है। जिन व्यक्तियों का षस्त्र लायसेंस निरस्त किया गया है, उनमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के कराठा निवासी गुलाब सिंह तनय भगवान सिंह तथा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी सगे भाई प्रमोद कुमार चैरसिया एवं प्रकाष चंद्र चैरसिया तनय हरदयाल चैरसिया षामिल हैं। 

कलापथक दल ने मतदाताओं को जागरूक किया

छतरपुर/26 नवंबर/सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक बीरेश सिंह बघेल ने बताया कि विभागीय कलापथक दल के कलाकार अजय खरे, रामचन्द्र सैनी, कैलाश खरे, अश्वनी कुमार साहू व आलोक कुमार जैन के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में अनिवार्य मतदान की दिशा में बुन्देली लोक गीत एवं एकांकी नाटक का 24, 25 एवं 26 नवम्बर को स्थानीय फूलादेवी मार्ग प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 39 में सरदार भगत सिंह स्कूल एवं प्राथमिक शाला कलरया कुवां में मंचन कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। 

निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र हेतु केन्द्र स्थापित

छतरपुर/26 नवंबर/नगर पालिका आम निर्वाचन के तहत डाक मतपत्र (ई.डी.सी.) जारी किये जाने हेतु तहसील कार्यालय, नौगांव में फेसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की गई है। इसके लिये मतदान प्रकोष्ठ स्थापित कर मत पेटी रखवायी गई है। मतपेटी रखने के पूर्व खाली पेटी उपस्थित अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दल के समक्ष प्रदर्शित की गई एवं इस प्रक्रिया की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करायी जाकर पेटी को सील किया गया। 

पठापुर निवासी काशीबाई की जमीन को हथियाने का है। 
  • क्या है मामला

एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि ग्राम पठापुर निवासी फरियादी काशीबाई की पठापुर में खेती की जमीन खसरा नं. 406/3 स्थित है। इस जमीन को हड़पने के लिए जमुना सोनी ने अपने साथी संतोष, भरत, महेन्द्र, मुन्नीबाई, मिहीलाल के साथ मिलकर काशीबाई का फर्जी वोटर आईडी बनाया और वरिष्ठ उपपंजीयक कार्यालय में 6 जून 2013 को मुन्नीबाई को काशीबाई बताकर जमुना के नाम फर्जी मुख्त्यारनामा बनवाया। मुख्त्यारनामा बनने के दो दिन बाद जमुना ने इस फर्जी मुख्त्यारनामा का उपयोग कर अवधनारायण के नाम पर करीब 9 लाख रूपए की जमीन विक्रय पत्र लिखाकर विक्रय कर दी। काशीबाई की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 388/14 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत जमुना सोनी व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा इस मामले की फाईल जब सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत में पेश की गई तब मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन रजिस्ट्रार डीपी सिंह के मिलीभगत अपराध में पाई गई। जिस पर न्यायाधीश श्री कस्तवार की अदालत ने सख्त रवैया अपनाते हुए रजिस्ट्रार डीपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कोतवाली को दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: