पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के स्वयंभू संत रामपाल की संपत्तियों का ब्यौरा आगामी 23 दिसंबर को उनकी अगली पेशी के दिन देने का निर्देश दिया। रामपाल को आज कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायमूर्ति एम. जयापाल और र्दशन सिंह की खंडपीठ के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव.गृह. को रामपाल की बेनामी सम्पत्तियों का ब्यौरा देने तथा उसके खिलाफ राज्य में या अन्यत्र र्दज मामलों की पें रहिस्त अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए न्यायालय ने रामपाल पर र्दज मामले की अगली सुनवाई के लिये 23 दिसम्बर की तरीख तय की है ।
हरियाणा सरकार की ओर से महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने रामपाल के आपरेशन अरेस्ट पर हुए लगभग 30 करोड़ रूपए के खर्च का भी ब्यौरा भी अदालत में पेश किया अदालत ने गत 20 नवम्बर को रामपाल की पेशी के दौरान राज्य सरकार को पूरी कार्रवाई पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए थे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें