सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कल्याण से से गए चार युवकों में से एक आज वापिस अपने घर लौट आया। इराक से लौटे इस युवक की पहचान आरिफ मजीद के रूप में की गई है। यहां लौटने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफतार कर लिया। एनआईए इराक गये अन्य तीन युवकों के बारे में मजीर से पूछताछ करेगा और आईएसआईएस के लिये काम कर रहे अन्य भारतीयों के बारे में भी सूचना इकट्ठा करने की कोशिश करेगा।
तीर्थयात्रा के बहाने से गत 25 मई को चार युवक कल्याण क्षेत्र से इराक के लिये रवाना हुये थे जिनकी पहचान आरिफ मजीद. फहद शेख. शाहीन तंकी और अमन टंडेल के रूप में की गई थी। इसके बाद मजीद के पिता ने अगले ही दिन उसके लिखेपत्र को सार्वजनिक कर दिया था जिसमें लिखा था कि वह इराक में आईएसआईएस के साथ काम करने के लिये वहां गया है। पेशे से इंजीनियर फहद के परिजनों ने बताया कि उसने वहां जाने से दो दिन पहले बांद्रा इलाके में एक नौकरी छोडी थी। फहद ने परिजनों से कहा था कि वह इराक में काम से जा रहा है और कभी वापिस लौटकर नहीं आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें