प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस देशों के बीच कारोबार को बढावा देने के लिये सभी सदस्य देशों के कारोबारियों को तीन से पांच साल का बिजनेस वीजा और इलाज के लिए भारत आने वाले मरीज और उसके साथ एक सहायक को भी तत्काल वीजा देने की घोषणा की। श्री मोदी आज यहां दक्षेस शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था कि हम अपने व्यापारियों को ..दक्षेस बिजनेस ट्रेवलर कार्ड.. देकर स्थिति और आसान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत में कारोबार करना आसान बनाने की बात करते हैं और चाहते हैं कि ऐसा ही पूरे क्षेत्र में किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीमा पर हमारी जो सुविधायें हैं उनसे व्यापार पर अंकुश नहीं लगेगा बल्कि इसमें तेजी ही आयेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि प्रक्रियाों को सरल बनाया जाये. सुविधाों को बेहतर बनाया जाये तथा कागजी कार्रवाई को कम से कम रखा जाये।
प्रधानमंत्री ने कहा ..दक्षिण एशियाई देशों में व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है जो न तो सही है और न ही यह स्थिति को बनाए रखा जा सकता है। हम अपनी चिंताों को दूर करेंगे और सबको बराबर मौके मिलेंगे। मैं चाहता हूं कि आप अपने यहां भारतीय निवेश को बढावा दें ताकि आपके युवाओं को रोजगार मिले। श्री मोदी ने टीबी और एचआईवी के लिए ..सार्क रीजनल सुपरा रेफरेंस लेबोरेट्री. को वित्तीय मदद देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया में बच्चों के लिए फाइव इन वन वेक्सीन देने की भी पेशकश की। इस क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने के लिए भारत बराबर निगरानी रखेगा। साथ ही उन्होंने इलाज के लिए भारत आने वाले मरीज और उसके एक सहायक को तत्काल वीजा देने की भी घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें