राजगढ़ नगरीय निकाय का कंट्रोल रूम तहसील कार्यालय में
राजगढ़ 26 नबंबर/ राजगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए इस दौरान हुए महत्वपूर्ण घटनाओं , चुनावी सभा , रैली आदि आदर्ष आचार संहिता का पालन व सम्पत्ती विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई एवं चुनाव से संबंधित सूचना , षिकायत तथा उसके समाधान की जानकारी प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित तहसील कार्यालय राजगढ़ के कक्ष क्रमांक 40 में कंट्रोल रूम स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07372-255069 है। उक्त कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव पी.सी.ओ. जनपद पंचायत राजगढ़ मो.न. 9425097533 को बनाया गया है। श्रीमति अंजली शाह द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कंट्रोल रूम में श्री चुन्नीलाल दायमा सहायक अध्यापक एवं श्री रामलाल भृत्य की तैनाती प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक की गई है । इसी प्रकार श्री रामबाबू साहू जनषिक्षक एवं श्री जयनारायण गहलोत भृत्य दोपहर 3ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक , श्री ओम प्रकाष पिपलोटिया सहायक अध्यापक एवं श्री रमेष चन्द्र बैरागी रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक तथा श्री दुलीचन्द्र कुसुम सहायक अध्यापक एवं श्री ललित कौसरवाल अध्यापक कम्प्युटर आॅपरेटर की तैनाती की गई है।
विष्व विकलांग दिवस 3 को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का होगा आयोजन
राजगढ़ 26 नबंबर/ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विष्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2014 के अवसर पर निःषक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य प्रदर्षन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित करना शामिल है। इस आषय की जानकारी उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री विनोद बाघ ने बताया की आचार संहिता को ध्यान में रखते कार्यक्रमों / प्रतियोगिताओं के आयोजन करने के निर्देष सर्वसंबंधित को दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें