सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कल्याण से गए चार युवकों में से एक अरीब मजीद को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेसी .एनआईए.ने शुक्रवार को यहां लौटने पर पूछताछ के लिए 8 दिसंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया है। एनआईए अरीब से उसके साथ गए उसके साथियों तथा इन सभी के साथ इस्लामी स्टेट के साथ कथित संपका6 के बारे पूछताछ करेगी। अरीब ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि छह माह पहले 25 मई को वह अपने तीन साथियों फंहद श्ेाख.शाहीन तंकी और अमन टंडेल के साथ चुपचाप इराक भाग गया था।वहां से उसने अपने डाक्टर पिता को अगले ही दिन पत्र लिखकर सूचित कर दिया था कि वह इराक में आईएसआईएस के साथ काम करने के लिये वहां गया है।अरीब के पिता ने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया था। सूत्रों के अनुसार अरीब इस्लामी स्टेट के चंगुल से किसी तरह बच निकलने के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंचा. खुफिंया एजेंसियां पहले से ही उसे पकडने के लिए सक्रिय हो गयी थीं लिहाजा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे एनआईए ने गिरफतार कर लिया।
पुलिस के अनुसार इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले ये चारों छात्र इंटरनेंट के जरिए इस्लामी स्टेट के संपर्क में आए थे 1संगठन में शामिल किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद वह 22 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे के साथ मई में विमान से इराक रवाना हो गए थे। अरीब के बारे में 26 अगस्त को उसके एक साथी ने उसके परिजनों को सूचित किया था कि अरीब मारा जा चुका है लेकिन शुक्रवार को वह सकुशल लौट आया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें