झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की जरूरत :मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 नवंबर 2014

झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की जरूरत :मोदी

modi-appeal-fo-majority-in-jharkhand
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में मिलीजुली सरकार नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि ऐसी सरकार मिलेगी तो वह मजबूत झारखंड बनाकर रहेंगे। श्री मोदी ने झारखंड के रांची के मोरहाबादी मैदान और जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पार्टी की विशाल चुनावी सभाों में कहा कि पूरा देश बदल चुका है और अब इस राज्य में भी मजबूत सरकार आनी चाहिए। उन्होंने कहा..एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती और जनता उनसे हिसाब मांग सकती है लेकिन गठबंधन वाली सरकार में जनता को पता नहीं होता कि इसका मालिक कौन है । गठबंधन वाली सरकार में  एक दल कहता है हम काम करना चाहते थे लेकिन दूसरे दल ने मदद नहीं की जबकि दूसरा दल कहता है हम मदद करना चाहते थे लेकिन दूसरे दल ने काम नहीं किया।उन्होंनें कहा कि देश की जनता ने केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनायी है और जनता को देश की सरकार का कान पकड़ने का हक है लेकिन गठबंधन वाली सरकार में जनता को पता नहीं मालिक कौन है और वह किसका कान पकड़े़.

श्री मोदी ने कहा कि 13 से 18 वर्ष की उम्र लड़के और लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण होता है और मां.बाप को सबसे ज्यादा ध्यान इसी उम्र में बच्चों पर देना पड़ता है। अगर मां.बाप ने सही से ध्यान नहीं दिया तो उन्हें जीवन भर पचताना पड़ता है। इसी प्रकार सार्वजनिक जीवन में किसी भी राज्य के लिए 13 से 18 का उम्र महत्वपूर्ण होता है और झारखंड इसी उम्र से गुजर रहा है और इस समय इस प्रदेश की देखभाल और परवरिश की सबसे अधिक आवश्यकता है इसलिए आप एक ऐसी सरकार बनाये जो इसका बेहतर परवरिश कर सके और आगे 100 साल तक फिर देखना न पड़े। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस राज्य के लिए 100 साल के भविष्य की नींव डालने वाला चुनाव है इसलिए पांच साल आप बर्वाद होने नहीं दीजिए 1 आप पूणर बहुमत की सरकार बनाए सपनों का झारखंड देने का जिम्मा हम लेते है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान को रोशन करने की क्षमता झारखंड में है लेकिन इस राज्य में अंधेरा है । झारखंड के कोयले से पूरे देश में उजाला होता है लेकिन झारखंड में अंधेरा है और इसे बदलना है। झारखंड कीमहिलाएं अन्य राज्यों में जाकर सफाई और अन्य घरेलू काम करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा ..झारखंड के लोगों का पलायन हो रहा है और बूढ़े मां..बाप को छोड़ कर पापी पेट के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रदेश में कोयला है  भरपूर संपदा है  तेजस्वी नौजवान है  परिश्रम करने वाले लोग है। झारखंड का जीवन बदल सकता है और यह काम करना है। उन्होंने कहा कि झारखंड को परमात्मा और प्रकृति ने इतना दिया कि किसी दूसरे राज्य के पास इतना नहीं है इसके बावजूद यहां के लोग गरीब हैं। उन्हें इस गरीबी से मुक्ति दिलाना है। सभी परेशानियों से छुटकारा विकास से ही मिल पाएगा। 

श्री मोदी ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी झारखंड के लोगो को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। झारखंड में जितनी बारिश होती है उसकी तुलना में गुजरात में नहीं होती। गुजरात के कच्छ में उंट से ढोकर पीने का पानी लाया जाता था लेकिन जब उनकी सरकार गुजरात में बनी तो नर्मदा का शुद्ध पानी कच्छ के लोगों को पीने के लिए मुहैया कराया गया और इसके लिए 500 से 1000 किलोमीटर तक पाईप बिछाया गया। उन्होंने कहा ..पाईप की इतनी चौड़ाई है कि उसमें यहां बापशबेटे की जो सरकार है वह पूरे परिवार के साथ कार में बैठ कर इस पार से उस पार चला जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: