इंडियन मिल्क मेन डॉण्वर्गीस एन कुरियन का ९३वां जन्म दिवस मनाया
झाबुआ... दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर २६ नवम्बर बुधवार को भारतीय श्वेत क्रांती के जनकए भारत के महान सपूत इंडियन मिल्क मेन डॉण्वर्गीस एन कुरियन का ९३वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में डॉण्आईण्एसण् तोमर संचालक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआए श्री मोरे कृषि विभागए एसएस तिवारी उपसंचालक पशु पालन विभागए आरडी जरहा जिला परियोजना अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथी ओडी मिल्क वितरकए निलेश शर्माए प्रवीण पालीवाल थे। कार्यक्रम की शुरूवात डॉण् आईएस तोमरए डॉण्एसएच तिवारी एवं आरडी जरहा ने डॉण्वर्गीस कुरियन के चित्र पर दिप प्रज्वलीत एवं माल्यापर्ण करके की। डॉ तिवारी ने अपने उद्बाबोधन में डॉण्वर्गीस कुरियन की जीवनी पर प्रकाश डालकर भारत में सहकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान पर विचार व्यक्त किया। डॉ आईएस तोमर ने विचार व्यक्त करते हुवें कहां की भारत देश श्वेत क्रांती के लिए डॉण्कुरियन का ऋणी रहेगाए हमारे लिए गर्व की बात है कि हम ऐसे महान विभूति का जन्म दिवस मना रहे है। श्री तोमर ने बताया कि डॉण्कुरियन एक सच्चे कर्मयोगी थेए उन्होने अपने कार्यकाल में ३० से अधिक संस्थाओं की स्थापना की। जिला योजना अधिकारी आरण्डीण् जरहा ने अपने विचारों में डॉण्वर्गीस कुरियन को श्वेत क्रांती का जनक बताते हुवें कहां कि भारत में ऐसे महापुरूष अपने कर्म के आधार पर इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाते है। डॉण्कुरियन ने तात्कालिन मद्रास विश्वविद्यालय व मिसिगन स्टेट विश्वविद्यालय ;अमेरिकाद्ध से अध्यन कर दुध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने हेतू अमूल संस्था कि स्थापना की। उन्ही के प्रयासों से नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड व इरमा जैसी शैक्षणिक संस्थानों का गठन हुआ। कार्यक्रम का संचालक प्रबंधक दुग्ध संयंत्र झाबुआ के जीण्एलण्बीरम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांची दुध की शुद्धता एवं स्वच्छता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत सम्मान मुकेश कोकणेए सुनिल भट्टए पीण्गिरीजन एवं आरण्सीण् शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं अतिथिगण द्वारा सपथ ली गई। कार्यक्रम का समापन एसण्एलण्पंवार एवं मुकेश कोकणे ने आभार प्रदर्शन व्यक्त कर किया।
जर्मनी के आचार्य वंदनानंद अवधूत एवं सन्यासी देगें योग प्रषिक्षण, ध्यान एवं प्रवचन का भी होगा आयोजन
- आज से दो दिनों तक योग परिवार में तीन सन्यासिनी देगी महिलाओं को योग षिक्षा
झाबुआ --- नगर में आगामी 29 एवं 30 नवम्बर को दो दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का आयोजन आनन्दमार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र किषनपुरी के बैनर तले आयोजित हो रहा है । दुनिया के कई देषों में योग का प्रचार एवं प्रसार करने वाले वरिष्ठ सन्यासी आचार्य वंदनानंद अवधूत (जर्मनी) की दीव्य उपस्थिति में तथा उनके मार्गदर्षन में करीब 15 अन्य सन्यासी एवं सन्यासिनी भी प्रषिक्षक के रूप् में उपस्थित रहेगें । श्री गौडी पाष्र्वनाथ तीर्थेन्द्रधाम इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 एवं 30 नवम्बर को योग के बारे में निषुल्क प्रषिक्षण दिया जावेगा संस्था के संयोजक मंडल के विनोद परमार एवं संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवम्बर का े प्रातः 7 स े 8 तक योगासन एवं 8 से 9 बजे तक प्रवचन आयोजित होगा । इसी दिन दोपाहर 3 बजे ससे 5 बजे तक प्रवचन एवं सायंकाल 6 से 7 बजे तक योग प्रषिक्षण होगा । 30 नवम्बर को भी प्रात: 7 से 8 तक योगासन करवाया जावेगा तथा 8 से 9 तक ध्यान एवं 10 बजे से 12 बजे तक प्रवचन का लाभ प्राप्त होगा । आनन्दमार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र के संजय मिश्रा के अनुसार श्री गौडी पाष्र्वनाथ मंदिर पर आयोजित होने वाले निषुल्क योग षिविर में आचार्य सुस्मीतानंद अवधूत मध्यप्रदेष प्रभारी, आचार्य वषिष्ठानंद ब्रह्मचारी राजस्थान प्रभारी एवं हितेन्द्रानंद अवधूत उडीसा राज्य प्रभारी के अलावा दीदी सन्यासिनी आचार्य कु. आनन्दा चिन्मया पंजाब एवं आचार्य दिव्यालीना एवं आचार्य कु, शुभ्रा दीदी झाबुआ नगर में पहूंच चुके है । योग सेवा केन्द्र के संयोजक मंडल ने नगर के सभी नागरिकों से इस सुअवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए आज 27 नवम्बर तक योग प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिये अपने नाम नागर बुक भंडार राजवाडा चैक पर पंजीकृत कराने का आग्रह किया है ।तथा षिविर व्यवस्था में सेवा देने वाले सेवाभावी सदस्यों से इस पुनित कार्य में सहयोग की अपील की है ।
दो दिनों तक महिलाओं को देगें निषुल्क योग प्रषिक्षण -
योग परिवार की प्रमुख रूकमणी वर्मा एवं सहयोगी श्रीमती मधु जोषी एवं ज्योति जोषी तथा नें बताया कि योग षिविर में योग प्रषिक्षण के लिये नगर मे पधारी पंजाब की आचार्य कु. आनन्द चिन्मया, तथा रायपुर से पधारी आचार्य दिव्यालीना एवं आचार्य कु. शुभ्रा दीदी द्वारा 27 एवं 28 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से गायत्री मंदिर परिसर में योग परिवार की महिलाओं को योग के गुढ रहस्यों एवं योग से होने वाले लाभ तथा आरोग्यमय जीवन के लिये योग की आवष्यकता पर जानकारी देने के साथ ही योग प्रषिक्षण दिया जावेगा । योगासन से शरीर को कैसे लचीला बनाया जावे, भीतर अंग प्रत्यंगों एवं ग्रंथियों के व्यायाम, ग्रंथीरस क्षरण का संतुलन, संतुलित ग्रंथिरस क्षरण पर शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य एवं निरोगी जीवन के साथ ही शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढाने में योगासन के लाभ की विस्तार से जानकारी एवं प्रषिक्षण दिया जावेगा । रूकमणी वर्मा ने नगर की महिलाओं से आग्रह किया है कि 27 एवं 28 नवम्बर को गायत्री मंदिर कालेज मार्ग परिसर में इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठावें तथा योग बनावे निरोग के महामंत्र को अपने जीवन मे साकार करें ।
शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से करे ग्राम विकास
झाबुआ--- म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा प्रस्फुटन समितियों के क्षमतावृद्वि प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत समितियों को उत्कृष्ट ग्राम विकास कार्य करने वाली समितियों के कार्यो की जानकारी देने हेतु फिल्ड विजिट कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष शातिलाल पालीवाल, जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष ने समिति सदस्यों को सबंोधित करते हुए कहा कि परिषद् की सभी प्रस्फुटन समिति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर स्वंय का और अपने ग्राम का विकास कर सकती है। योजना की जानकारी लेने के साथ कैसे हितग्राही को लाभ मिले और किस तरह से अपने ग्राम का विकास किया जाए इस पर ध्यान देकर कार्य करें तो निश्चित ही प्रस्फुटन समिति एक आदर्श ग्राम का निर्माण कर सकती है। इस विजिट कार्यक्रम में ब्लाक पेटलावद की प्रस्फुटन समितियों को रेशम केन्द्र ग्राम उन्नाई में विजिट कराई गई । यहा पर समिति कार्यकर्ताओं को रेशम विभाग संबधित जानकारी विभागीय अधिकारी द्वारा दी गई वही साथ ही 3 प्रस्फुटन ग्राम के सदस्यों द्वारा रेशम उत्पादन हेतु पंजीयन भी कराया गया। इसके साथ ही ब्लाक थान्दला और मेघनगर की प्रस्फुटन समितियों को प्रस्फुटन ग्राम फुलेडी में कृषि विभाग के सहयोग से नवांकुर संस्था नवरत्न सामाजिक विकास संस्था के मार्गदर्शन में समिति द्वारा निर्मित किए गए 22 नाडेप की फिल्ड विजिट करवाई गई। जहा पर ग्रामीणों ने दोनों ब्लाक से आए कार्यकर्ताओं को नाडेप सबंधित समस्त जानकारी प्रदान की व आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तृत जानकारी दी । इस विजिट प्रोग्राम में ब्लाक समन्वयक थान्दला श्रीमती वर्षा डोडियार, मेघनगर विकासखण्ड समन्वयक टीना शर्मा, पेटलावद विकासखण्ड समन्वयक इन्द्रेश पंवार और नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000000000000000000000000000
आज होगा अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय संत सम्मेलन
पैलेस गार्डन में बरसेगी कल्लाजी की कृपा
झाबुआ --- स्थानीय पेलेस गार्डन परिसर पर आज 27 नवंबर को अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय का विषाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जारहा है । कल्लाजी परिवार झाबुआ,आलीराजपुर एवं इन्दौर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन मे देष के विभिन्न हिस्सों एवं राजस्थान,गुजरात एवं मध्यप्रदेष के कल्लाजी सम्प्रदाय के संत महन्त एवं गादीपति का समागम होगा । श्री कल्लाजी धाम के प्रमुख गादिपति संतोष गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 नवबंर को प्रातः 9 बजे गंगाजल उद्यापन होगा । दोपहर 1 बजे ने नवचंडी महायज्ञ एवं पूर्णाहूति तुलसी गली में सम्पन्न होगी । दोपहर दो बजे से अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय संत एवं गादीपति सम्मेलन में श्री कल्लाजी महाराज एवं गातोडाजी महाराज की कृपा एवं उनके चमत्कारों के बारे में अदभुद समागम होकर अलौकिक आनन्द की प्राप्ति होगी । सम्मेलन के पश्चात कल्लाजी महाराज द्वारा गादीपति संतोष गेहलोत के माध्यम से आषीष प्रदान किये जावेगें तथा गादी के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जावेगा । दोपहर 4 बजे से पैलेस गार्डन में गंगा प्रसादी का आयोजन भी किया गया है । कल्लाजी परिवार के चतुरसिंह गेहलोत एवं लोकेन्द्रसिंह गेहलोत ने सभी धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि मालवांचल की धर्मधरा पर प्रथम बार आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के संत एवं गादीपति सम्मेलन में सपरिवार ईष्टमित्रों के साथ पधार कर धर्मलाभ प्राप्त करें ।
00000000000000000000000000000000000000000000000000
सैनिको/भूतपूर्व सैनिको/विधवाओं तथा आश्रितों की समस्याओं
को सुलझाने हेतु बैठक 5 दिसम्बर को
झाबुआ ---सैनिको भूतपूर्व तथा सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 5 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12.00 बजे समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में आयोजित की गई है।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं
के नाम मतदाता सूची में जोडे जायेगे
झाबुआ --- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2015 की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति, छात्र छात्राओं की मतदाता सूची में नाम जुडवाने के निर्देश दिये गये है। सभी पात्र छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु प्रत्येक कालेज स्कूल में केम्पस एम्ब्रेसेडर नियुक्त किये है तथा प्रत्येक शैक्षणिक संस्था/कालेज में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने अपेक्षा की है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो जावे। महाविद्यालयों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऐसे छात्र, छात्रा जो 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष के हो गये है या होने वाले है, इन सभी पात्र छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने का काम किया जाएगा।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वृद्धजनों
पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम होगे आयोजित
झाबुआ ---मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आगामी 10 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में ‘‘ वृद्धजनो के अधिकारों‘‘ पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम आयोग मित्रों के द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग और समन्वय से आयोजित किया जायेगा।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
नेशनल मीडिया अवार्ड के लिए प्रविष्टिया 30 नवम्बर तक आमंत्रित
झाबुआ ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 हेतु मतदाता जागरूकता के उत्तम कार्य के लिये नेशनल मीडिया अर्वाड 2014 दिया जाना है। जिसके लिये आयोग द्वारा नामिनेशन सीईओ/डीईओ/ के रिकमन्डेशन के साथ 30 नवम्बर 2014 तक मागे गये है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेवसाइ ूूूण्ेअममचउच/हउंपसण्बवउए बीपममिसमबजवतंसवििपबमतउच/हउंपसण्बवउ को देखे। नामिनेशन फार्म श्री सुमन कुमार दास अन्र्डरसेकेट्री इलेक्शन कमिशन आॅफ इण्डिया निर्वाचन सदन अशोका रोड नई दिल्ली 1110001 पर भेजे जा सकते है। अथवा ई. मेल आईडि ेनउंके34/हउंपसण्बवउ पर मेल करे।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
नगर परिषद मेघनगर के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
झाबुआ ---नगरीय निकाय नगरपरिषद मेघनगर के आम निर्वाचन 2014 हेतु जिला स्तर पर जिला पंजियन कार्यालय झाबुआ में कंट्रोल रूम एवं समन्वय कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री लक्ष्मणसिह गामड जिला पंजियक को बनाया गया है। स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष न. 07392-244532 एवं प्रभारी अधिकारी का मोबा न. 8989761909 है। स्थापित कंट्रोल रूम निरन्तर 24 घण्टे ख्ुाला रहेगा।
00000000000000000000000000000000000000000000000000
घायल की ईलाज के दोरान मौत
झाबूआ---पार्वती पति नरसिंह, उम्र 45 वर्ष निवासी रूणजी का एक्सीडेंट होने से ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 42/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।
केरोसीन डाल कर लगाई आग
झाबूआ---कालुसिंह पिता अमराजी राठौर, उम्र 55 र्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि निशा पिता लालसिंह राठौर, उम्र 17 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने केरोसीन डालकर आग लगा ली, जिससे अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 42/14, धारीा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
अवैध अस्पताल संचालन पर प्रकरण दर्ज
झाबूआ---फरियादी डाॅ0 थाॅमस पिता जेम्स डामोर, उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि आरोपी कृष्णदास पिता सुधीरदास निवासी बनी के द्वारा अवैध तरीके से अस्पताल संचालन किया जा रहा था। डाॅक्टर की टीम/पेनल-नायब तहसीलदार द्वारा कायमी की गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 271/14, धारा 188 म0प्र0आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987 की धारा 24 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--- फरियादी अपने घर सोई थी। आरोपीगण देवीसिंह पिता मडीया भील, कलसिंह पिता जालु भील निवासी सेमलिया आये व पानी के पाईप मांगने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया व आरोपी देवीसिंह ने बलात्कार किया, बाद झूमा-झपटी की व आरोपी कलसिंह ने जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 538/14, धारा 376 (घ),323,450,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
करंट लगने से गाय की मौत
झाबूआ---फरियादी नानणू पिता गुलिया अमलियार, उम्र 45 वर्ष निवासी डाबतलाई ने बताया कि आरोपी खुरबान पिता कालिया अमलियार निवासी डाबतलाई ने विघुत मोेटर के तार खुले छोडने के कारण उसकी गाय के पिछले पैर में करंट लगने से गाय की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 415/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें