पत्रकार मंजयलाल सत्यम पर रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिकारपुर थाना की पुलिस ने काण्ड संख्या 392/14 दर्ज किया है। जिसमें एक पत्रकार मंजय लाल सत्यम पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पीडि़त राजू रंजन कुमार पिता आनन्द बिहारी प्रसाद ग्राम पड़रिया पोस्ट पड़रिया थाना शिकारपुर ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया है कि उससे विगत चार माह से रंगदारी की मांग मंजय लाल सत्यम कर रहा था। इतना ही नहीं वह अपना परिचय पत्रकार के रूप में देता था। मैं लोगों से पैसा मांगता हूँ और कोई पैसा नहीं देता तो झुठा केस कर देता हॅू। इसपर भी बात नहीं बनता है तो मैं मारपीट करता हूँ। मैं बहुत डर गया और मंजय लाल सत्यम के बारे में पता किया तो ये एक झुठा पत्रकार है और जाति का हरिजन है जो लोगों को चिन्हित कर रंगदारी मांगता है। वह यह भी धमकी देता है कि उसकी पहुंच उपर तक है। राजू रंजन ने पुलिस को दिये अपने बयान में यह भी लिखा है कि मंजय लाल सत्यम का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि उसने कई थानों में झूठा मुकदमा किया है। सोमवार 17 नवम्बर 14 की शाम करीब चार बजे एक मोटर साईकिल पर सवार लोग उसके पास सब्जी मण्डी में आए और आगे बैठा व्यक्ति मंजयलाल सत्यम पत्रकार था पीछे बैठे दो व्यक्तियो को वह नहीं पहचान सका। मंजयल लाल सत्यम गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग किया। हत्या के डर से राजू रंजन कुमार ने 40000 हजार रूपये उन्हें दे दिया। शेष साठ हजार रूपये बाद में देने की धमकी दे वे तीनों प्रकाश नगर की ओर चले गये। पत्रकार मंजय लाल सत्यम की इस हरकत पर पुलिस सक्रिय हो गयी दूसरे दिन थानाध्यक्ष शिकारपुर आनन्द कुमार ने काण्ड संख्या 392/14 दफा 341,386,506,509 और 34 भादवि के तहत मुकदमा दायर कर उसका अनुसंधान अधिकारी जीतेन्द्र कुमार को बनाया है। इस बावत डी आई जी चम्पारण परिक्षेत्र ने मंजय को बताया कि मामले की जाँच कर दूध का दूध और पानी की जाएगी। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर पत्रकार मंजय लाल सत्यम ने बताया कि अवर निरीक्षक आनन्द कुमार और पुलिस अंचल निरीक्षक सीताराम सिंह दोनों की मिली भगत से शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 145/14 और गौनाहा थाना काण्ड संख्या 72/14 के नामजद खुलेआम घूम रहे है। जिसके कारण दोनो काण्ड के नामजदों के दूर के रिश्तेदार राजू रंजन कुमार से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी हैं। क्योंकि दोनो पुलिस अधिकारियो के विरूद्ध रिश्वतखोरी का आरोप पत्रकार मंजयलाल सत्यम ने लगाया हैं, उसने बताया है कि शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 392/14 में उसके साथ अधीनस्थ अन्य पत्रकारों को फँसाने की सुनियोजित साजिश की जा रही है क्योकि वह उनके रिश्वतखोरी और नाजायज कामों की पोल सन्मार्ग, पंजाब केसरी और सत्याकलन समाचार पत्र के माध्यम से कर चुका है, कुछ स्थानीय पत्रकार उन अधिकारियों की मुरीद बन चुके है, दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों को सही और गलत बताने का ठेका ले रखा है।
गोईंग टू स्कूल का प्रशिक्षण जारी
नरकटियागंज(पच) गोईंग टू स्कूल एनजीओं द्वारा नरकटियागंज के उच्च विद्यालय प्रांगण में उद्यमशील कौशल प्रशिक्षण का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संगठन सूत्रों के अनुसार भारत भ्रमण के दौरान इसकी संस्थापक लिसा हेयडलउफ ने देखा और भारतीय स्कूली शिक्षा का करीब से अध्ययन किया। उन्होंने देखा कि बच्चे नदी पार करके, पतले सड़कों, पहाड़ी डगर समेत अन्य कई प्रकार से काम कर पढते देखा उसके बाद उन्होंने एक किताब लिखा गोईंग टू स्कूल इन इण्डिया नामक पुस्तक लिखा। उसके बाद उन्होंने गोईंग टू स्कूल नामक एक एनजीओं बनाया। लिसा ने उद्यमशील कौशल के माध्यम से बच्चों में व्यक्तित्व विकास का प्रयत्न किया। इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज, रामनगर, ठकराहाँ, भितहाँ, मझौलिया और चनपटिया प्रखण्ड के 100 विद्यालयों मे उद्यमशील कौशल का प्रशिक्षण देकर बच्चों में उद्यमशीलता को बढाने का प्रयास किया है। फिलहाल 21 किताबों पर कार्य जारी है जिसमें सारे उद्यमशील कौशल पर आधारित किताब एक लाजवाब सफर महत्पूर्ण है। इसके अलावे वंशवृक्ष, बिजली और मेला, जाने क्यों, भूरे लिफाफे की पहेली, तीन छोटे जासूस, अंजान गाँव के रहस्य, पानी टंकी का रहस्य, माजीद का मुरब्बा, समय कुमार और स्कूल चले। उसके बाद फिलवक्त अगली पाँच कहानियों जिसमें यादव की पत्रिका, सबसे शानदार दौड़, गीत की उटपटांग रसोई, बस कागज ही तो है और पुराने जूते की कहानी। जिनपर जनवरी फरवरी 2015 तक कार्य सम्पन्न हो जाएगा। इस कार्यक्रम में गोईंग टू स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यम व्यास, निरीक्षण टीम के दीपिथा उपाध्याय, रविकुमार के अलावे मृत्युंजय हंसदा, शेख फरियाद, अभिजीतम, राहुल अभिषेक, अभिषेक यादव, अमजद मियाँ और विनोद यादव ने विभिन्न स्कूल से आये शिक्षको को गोईंग टू स्कूल कार्यक्रम के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया।
नगर परिषद की अनियमितता व राशन कार्ड को लेकर एक दिवसीय धरना
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज नगर परिषद अन्तर्गत राशन कार्ड को लेकर नगरवासियांे ने नगर पार्षदों के साथ अनुमण्डल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व नप के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अखिलेश राज ने किया। उन्होंने बताया कि नगर में नये राशन कार्ड का वितरण किया गया है। लेकिन राशन कार्ड से वंचित परिवार से सिर्फ आवेदन लिया गया किन्तु कई माह बीतने के बाद भी उन्हे राशन कार्ड नहीं मिला। कन्या विवाह और कबीर अन्त्येष्ठि मे मद की राशि का भुगतान नियमानुसार समय से नहीं कराया जा रहा है। करीब दो वर्ष से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं की जा रही है। जिससे गरीब परिवार के लोग एकमुश्त देने में असमर्थ होंगे, जबकि नगर परिषद के राजस्व की क्षति हो रही है। नगर विकास व आवास विभाग के पत्रांक 4 (न) विविध 81/11 3904 दिनांक 01 11 2012 एवं 1/स्था आ 39/12 1236 दिनांक 17 5 2013 के द्वारा नगर परिषद नरकटियागंज में हुए अनियमितता के विरूद्ध जिला पदाधिकारी बेतिया को भेजे गये पत्र में जाँच क्यो लम्बित है कि जाँच यथाशीघ्र निष्पक्ष कराने, नगर में बुडकों द्वारा किये गये आधा अधूरा निर्माण कार्य की जाँच कराने शहर में कीटनाशकों का छिड़काव कराने की मांग मुख्य हैं। प्रबुद्धजनों का कहना है कि राशन का नहीं मिलना और प्रखण्ड को प्राप्त आपूर्ति के राशन का खर्च हो जाना आम लोगों के सोच से बाहर की बात है। क्योंकि जब लाभार्थी को राशन नहीं मिलता तो फिर वह राशन कहाँ चला जाता है। धरना पर बैठने वालों में नगर पार्षद राजेश प्रसाद, कैलाश राउत, राजीव कुमार जायसवाल, ललिता देवी, महम्मद हारून, शफीउर्रहमान मियां और चन्दा देवी मुख्य है इनके अलावे श्यामबाबू पंडित, राजेश कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, झुन्ना मियां रामजी पाण्डेय और विजय राम मुख्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें