केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत क ो अस्थिर करने की कोशिशों में लगा है और आतंकवादी देश में हिंसा फैला रहे हैं। पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा ..पाकिस्तान के साथ जब भी बातचीत होती है वह एक ही राग अलापता है कि भारत में हिंसा के लिए आतंकवादी जिम्मेदार हैं।अगर हकीकत में ऐसा है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आईएसआई भी आतंकवादी संगठन है।भारत को अस्थिर करने में वहां की सरकार का भी हाथ है।
जम्मू कश्मीर में अस्थिरता का संर्दभ लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवाद कम हो रहा है और अब राज्य के युवा ऐसे संगठनों में कम हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पाकिस्तान भारत में हिंसा फैलाने वालों से उस तरह नहीं निपट रहा जिस तरह उसे निपटना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें