पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 30 नवंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को-आज थम जाएगा प्रचार का शोर

panna map
पन्ना 29 नवंबर 14/जिले में नगरीय निकाय के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दूसरे चरण में नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा नगर परिषद अजयगढ के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए मतदान होगा। इन सभी निकायों में पहली बार मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 30 नवंबर को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा।मतदान के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान के लिए ईव्हीएम एवं मतदान दल तैयार कर दिए गए हैं। निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए एक दिसंबर को प्रातः 8 बजे मतदान दल प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान से पहले मतदान दलों को आवश्यक मतदान सामग्री प्रदान करने के साथ मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नगर पालिका पन्ना के लिए मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज से होगा। अजयगढ में उत्कृष्ट विद्यालय तथा देवेन्द्रनगर में बालक उमावि. से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इन्ही से मतदान दलों के प्रस्थान की व्यवस्था की गई है। मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदान की गई है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के मतदाता पहचान पत्र तथा 10 अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों के द्वारा पहचान सुनिश्चित होने पर भी मतदाता को मतदान का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। 

कम्युनिकेशन सेन्टर से मिलेगी मतदान की जानकारी

पन्ना 29 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को कराया जाएगा। मतदान के संबंध में जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कम्युनिकेशन सेन्टर बनाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान तथा मतगणना की जानकारी देने के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसे लागू करने के लिए डाॅ0 आनन्द त्रिपाठी जिला समन्वयक डीपीआईपी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनकी निगरानी में तीन अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर कम्युनिकेशन सेन्टर में तैनात रहेंगे। इसमें पन्ना नगर पालिका, अजयगढ नगर परिषद तथा देवेन्द्रनगर नगर परिषद के सभी मतदान केन्द्रों से लगातार जानकारी प्राप्त की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में मतदान के प्रतिशत की जानकारी दर्ज की जाएगी। मतदान प्रारंभ होने के बाद प्रातः 9 बजे, प्रातः 11 बजे, दोपहर एक बजे, दोपहर बाद 3 बजे तथा मतदान समाप्त होने पर सभी मतदान केन्द्रों तथा सभी नगरीय निकायों में मतदान की वास्तविक स्थिति की जानकारी सेन्टर से दी जाएगी। सेन्टर के टेलीफोन नम्बर 07732-252054 से सम्पर्क कर मतदान दिवस में मतदान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग आफीसरों को अपने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कम्युनिकेशन सेन्टर को मतदान के संबंध में नियमित रूप से जानकारी देने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। 

शौचालय के लिए मानक स्टीमेट तैयार करने के निर्देश

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शौचालय निर्माण के लिए मानक स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्मल भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के लिए मानक स्टीमेट तैयार करें। इसके लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। जिन ग्राम पंचायतों में पहले से ही समग्र स्वच्छता अभियान तथा निर्मल भारत अभियान से आवंटित राशि उपलब्ध है उनके लिए नये निर्देशों के अनुसार स्टीमेट तैयार करें। नये निर्देशों के अनुसार प्रत्येक व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। पूर्व से उपलब्ध राशि के साथ साथ नवीन स्टीमेट के अनुसार अतिरिक्त राशि की मांग करें। नवीन शौचालयों के लिए राशि का भुगतान जिला पंचायत से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही करें। इसमें शौचालय निर्माण के लिए राशि का भुगतान मूल्यांकन पर्ची से करें। निर्मल भारत अभियान से आवंटित राशि के उपयोग में किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। 

शौचालय निर्माण में लापरवाही नही होगी सहन-श्री शुक्ला

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने गत दिवस निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्मल भारत अभियान से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की ग्राम पंचायतवार सूची प्रस्तुत करे। सूची में केवल पात्र हितग्राहियों के ही नाम शामिल करें। उनका विवरण देते समय ग्राम पंचायत, हितग्राही का नाम, उसके पिता का नाम, एपीएल अथवा बीपीएल श्रेणी, बैंक खाता क्रमांक तथा संबंधित बैंक का नाम अनिवार्य रूप से दें। चयनित हितग्राही को पूर्व में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का लाभ न देने संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि निर्मल भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2014 तक व्यय की गई राशि की पूरी जानकारी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तत्काल प्रस्तुत करें। जिन शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र फोटो के सहित प्रस्तुत करें। इनके लिए आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। निर्मल भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को उनके बैंक खाते के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत का नवीन बैंक खाता खुलवाकर पासबुक की सत्यापित छायाप्रति के साथ हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करें। शौचालय निर्माण के संबंध में दिए गए निर्देशों का समय सीमा में पालन न करने वाले ब्लाक समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। नोटिस का उत्तर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। 

मेड बंधान के लिए 7.95 लाख की मंजूरी जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत द्वारा वाटर शेड मिशन के तहत ग्राम पंचायत सिलधरा में मेड बंधान के लिए 7 लाख 95 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि स्वीकृत राशि से 30 किसानों के खेतों में मेड बंधान का कार्य होगा। यह कार्य वाटर शेड समिति द्वारा कराया जाएगा। इससे 854 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। 

तीर्थदर्शन यात्रा 9 दिसंबर को जाएगी रामेश्वरम्

पन्ना 29 नवंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 9 दिसंबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन रामेश्वरम् की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 205 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। चुने हुए तीर्थयात्री 9 दिसंबर को श्री जगन्नाथ स्वामी टाउनहाल पन्ना से विशेष बस से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। सतना से यात्री विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन से रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रियों की सहायता के लिए 4 कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों से यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों की सूची 2 दिसंबर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसमें केवल उन वृद्धजनों का ही नाम शामिल करें जो शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इसके पात्र हैं। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि इस योजना से पूर्व से लाभान्वित व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न रहे।  

खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर 3 लाख जुर्माना

पन्ना 29 नवंबर 14/खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर नियंत्रण के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तीन ट्रकों को गत दिवस अवैध खनिजों का परिवहन करते हुए जप्त किया गया। इन पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने 3 लाख 4 हजार 10 रूपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 16-एच-0209 के चालक, मालिक के विरूद्ध 38 हजार 10 रूपये, ट्रक क्रमांक एमपी-19-एचए-3868 चालक, मालिक के विरूद्ध एक लाख 40 हजार रूपये तथा ट्रक क्रमांक एमपी-19 एचए-3567 के चालक, मालिक के विरूद्ध एक लाख 26 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है। 

मध्यान्ह भोजन बनेगा गैस से-कनेक्शन की राशि जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजन तैयार करने के लिए शासन द्वारा घरेलु गैस छुट प्राप्त उपभोक्ताओं की श्रेणी में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए संबंधित स्कूल के सचिव शाला प्रबंधन समिति के नाम से गैस कनेक्शन लिया जाएगा। अब समूहों को चूल्हे और धुएं से मुक्ति मिलेगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले के 200 स्कूलों में डीबीसी गैस कनेक्शन के लिए राशि जारी कर दी गई है। प्रत्येक कनेक्शन के लिए 6 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप रियती दर पर गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

निर्माण कार्य के लिए राशि जारी

पन्ना 29 नवंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने वाटर शेड मिशन के तहत तीन निर्माण कार्यो के लिए 9.99 लाख की राशि मंजूर की है। यह राशि मेड बंधान, खेत तालाब तथा स्टाप डेम निर्माण के लिए वाटर शेड समिति लक्ष्मीपुर को जारी की गई है। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जारी राशि से निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: