सरकार के आर्थिक सुधार एजेंडे को लागू करने के लिए किये जा रहे प्रयासों से उत्साहित विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार में इस माह अबतक 14000 करोड रूपये से अधिक का निवेश किया। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड.सेबी. के आंकडों के अनुसार विदेशी निवेशक इस वर्ष कुल 2.6 लाख करोड रूपये का निवेश कर चुके हैं। एक से 19 दिसंबर के बीच उन्होंने 3430 करोड रूपये के शेयरों की लिवाली की जबकि उनका रिण बाजार में निवेश 10808 करोड रूपये का रहा जिससे उनका कुल निवेश 14239 करोड रूपये पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों की मानें तो ऊंची रिटर्न का लाभ उठाने के उद्देश्य से इस दौरान निवेशकों के मुख्य आर्कषण का केंद्र रिण बाजार रहा जहां उन्होंने जमकर निवेश किया। अधिकांश निवेशकों का मानना है कि भारतीय रिण बाजार लघु एवं दीर्घ दोनों ही अवधि के निवेश के लिए बेहतर गंतव्य है। आंकडों के अनुसार इस वर्ष अबतक विदेशी निवेशकों का इक्विटी बाजार में शुद्ध निवेश 99450 करोड रूपये जबकि रिण बाजार में 1.59 करोड रूपये रहा जिससे उनका कुल निवेश 2.6 लाख करोड रूपये पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि दो दशक पूर्व 1992 में निवेश की अनुमति मिलने के बाद से शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का सकल शुद्ध निवेश बढकर आठ लाख करोड रूपये जबकि रिण बाजार 2.63 लाख करोड रूपये हो गया है जिससे भारतीय बाजार में उनका अबतक का कुल निवेश 10.5 लाख करोड रूपये पर पहुंच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें