भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज कहा कि झारखंड में अब अच्छे दिन आने वाले है। राज्य की जनता ने 14 वर्ष के बाद नरेन्द्र मोदी की विकास और सुशासन की सरकार बनाने की अपील पर मतदान किया है तथा भाजपा को बहुमत देने का काम किया है। श्री दास ने आज यहां .यूनीवार्ता. से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आ रहे सभी रुझानो से यह संकेत मिलता है कि प्रदेश में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी और राज्य में सुशासन और विकास का काम शुरु होगा 1 उन्होंने कहा कि देश की जनता ने श्री मोदी के सुशासन और विकास के एजेंडा को पसंद किया है और एक के बाद दूसरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।
श्री दास ने कहा कि देश में पहले वोट बैंक और विभाजन की राजनीति होती थी तथा जाति धर्म एवं सम्प्रदाय के नाम पर लोग वोट करते थे लेकिन अब विकास के नाम पर मतदान हो रहा है। श्री मोदी ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा सकता है और जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने झारखंड की जनता को भारी संख्या में मतदान करने के लिये बधाई देते हुये कहा कि राज्य मे बनने वाली भाजपा की सरकार प्रदेश के लोगों के लिये खुशहाली लायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें