जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 49 फीसदी वोटिंग हुई। प्रशासन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई और कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है। श्रीनगर जिले के अमीर कदाल विधानसभा क्षेत्र में प्रत्यक्षदर्शियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हीना बट पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक मतदान केंद्र के अंदर एक मतदान अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया।
घटना की खबर इलाके में फैलने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नाराज कार्यकर्ताओं ने बट और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा उम्मीदवार को मतदान केंद्र से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी पहुंच गए, क्योंकि वहां नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान रविवार को अर्धसैनिक बलों की 440 कंपनियां तैनात की गई थीं। इसे अलावा राज्य पुलिस के जवान भी तैनात थे।
चौथे चरण के मतदान के दौरान जिन प्रमुख लोगों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई है, उनमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद, और मंत्रियों में अली मुहम्मद सागर, जीए मीर और पीरजादा सईद शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण के मतदान में ईवीएम में बंद हो गया है। विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें