केद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि अनुच्छेद 370 पर फैसला जम्मू कश्मीर की आवाम को लेना है । श्री जेंटली ने शीतकालीन राजधानी के बाहरी इलाके छन्नी में एक चुनावी सभा के बाद संवाददाताों के सवाल के जवाब में कहा अनुच्छेद 370 को हटाना है या बने रहना है .इसका फैसला जम्मू कश्मीर की जनता को करना है ।इसके नफे शनुकसान को यहां की जनता ही समझती है ।
श्री जेटली ने कहा कि राज्य की दो क्षेत्रीय पार्टियां नेशनल कांप्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी .पीडीपी. राज्य में सरकार नहीं बना सकतीं और कांग्रेस की कोई अहम भूमिका नहीं रहेगी 1उन्होंने दावा किया कि भाजपा मिशन 44प्लस हासिल करेगी और जो पार्टी साथ में आना चाहेगी उसके साथ भाजपा गठबंधन करेगी. भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा क्षेत्रीय भेदभाव को दूर करके तीनों क्षेत्रो के विकास की पक्षधर है और वह विकास की राजनीति चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें