पेशावर में स्कूल पर हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। पाकिस्तानी सेना द्वारा खैबर इलाके में किए गए हवाई हमले में 57 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने सेना के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'मंगलवार को हुई दर्दनाक घटना के बाद आतंकियों के खिलाफ नए सिरे से ऑपरेशन चलाया गया है। '
तालिबानी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज करने की भी मांग हो रही है। पेशावर की आतंकी घटना के बाद से पाकिस्तानी सेना 20 हवाई हमले कर चुकी है। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें