झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में नौ प्रतिशत से अधिक मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमानी पांडेय ने आज यहां बताया कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में तृतीय चरण के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 54.85 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में कल इन क्षेत्रों में 64.05 प्रतिशत मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 1 उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि कल जिन 17 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमे ईचागढ़ में सबसे अधिक 79.70 प्रतिशत रहा जबकि रांची मे सबसे कम 48.51 प्रतिशत रहा 1 उन्होंने बताया कि कोडरमा में 65.80 बरकट्ठा में 64.41 बरही में 66.22 बड़कागांव में 65.64 रामगढ़ में 70.80 मांडू में 64.38 हजारीबाग में 59.94 सिमरिया : अजा : में 61.67 धनवार में 63.65 गोमिया में 69.59 बेरमो में 65.43 ईचागढ़ में 79.70 सिल्ली में 77.61 खिजरी :अजजा : में 60.62 रांची में 48.58 हटिया में 57.34 और कांके :अजा : में 59.73 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें