बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.देश को फिर से गुलाम बनाना चाहती है और उसकी नजर झारखंड की खनिज सम्पदा पर है । श्री मांझी ने आज यहां जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि 100 दिन मे अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली सरकार आज बैकफुट पर आ गयी है । उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करने वाली सरकार अपनी बातों से मुकर रही है । उन्होंने कहा कि झारखंड को अमीर लूट रहे है और गरीब चुपचाप देख रहे है और बर्दाश्त कर रहे है 1 उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस और जद यू की मिली जुली सरकार विकास करेगी
उन्होंने कहा कि 14 वर्षो में यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा ने लूटने का काम किया जिसे जनता समझ चुकी है । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने भी सभा को संबोधित किया और लोगों से पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाने का अनुरोध किया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें