राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त
पन्ना 10 दिसंबर 14/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 के आयोजन से संबंधित प्रतियोगिताओं तथा समारोह के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए महाविद्यालय स्तर एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के लिए समिति का गठन किया है। जिसमंे महाविद्यालय स्तर पर डाॅ. टी.आर. नायक प्राचार्य शा.छ.महा. पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डाॅ. गिरजेश शाक्य प्रभारी प्राचार्य शा.छ.महा. पन्ना, डाॅ. पी.पी. गौर प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना, डाॅ. व्ही.के. दीक्षित प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना तथा शशिनाथ त्रिपाठी सहा. प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना को सदस्य बनाया गया है। हायर सेकेण्डरी स्तर पर महेन्द्र कुमार द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एस.बी. मिश्रा, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. पन्ना श्रीमती भारती खरे, योजना अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना के.के. खरे तथा व्याख्याता शा.उ.मावि. पन्ना श्रीमती जान्हवी खरे को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि प्रतियोगिताएं जिले के काॅलेज, स्कूल, प्रौढ शिक्षा केन्द्र में आयोजित की जाए जिसके लिए स्कूल एवं काॅलेज के प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं की एक 5 सदस्यों की टीम बनाकर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन के लिए निर्देशित करें। वरिष्ठ सदस्य को इसका नोडल अधकारी नियुक्त किया जाए। उच्च शिक्षा के लिए निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताएं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु निबंध तथा चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताओं के विषय में भारत वर्ष में महिला सशक्तिकरण से लोकतंत्र मजबूत होगा। वोटर लिस्ट में नाम एवं पहचान पत्र होना युवा में गर्व का विषय तथा लोकसभा चुनाव 2014 विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस गौरव दिवस, निर्वाचन व्यय शासन द्वारा वहन किया जाए। मतदाता से जातिवाद तथा परिवारवाद से मुक्ति प्राप्त होती है। नोटा (इनमें से कोई भी नही) का लोकतंत्र में भूमिका सकारात्मक है। स्लोगन के लिए प्रलोभन के बिना, जातिवाद के बिना वोट डालूंगा। प्रजातंत्र तथा निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी का महत्व। वोट करें शिकायत नही तथा युवा मतदाता देश का भविष्य विषय पर प्रतियोगिता करें। चित्रकला के लिए ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान केन्द्र, चुनाव प्रचार तथा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी विषय पर प्रतियोगिता होंगी। गठित समितियों द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन कर परीक्षा परिणाम की जानकारी 20 दिसंबर 2014 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे समयावधि में जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल कार्यालय को भेजी जा सकें।
चेकडेम तथा मेढबंधान के लिए राशि जारी
पन्ना 10 दिसंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने वाटर शेड योजना के तहत विकासखण्ड पन्ना तथा शाहनगर की पंचायतों में चेकडेम, बोल्डरचेक, खेत तालाब, गेबियन तथा मेढबंधान निर्माण के लिए 61 लाख 7 हजार रूपये मंजूर किए हैं। विकासखण्ड पन्ना की ग्राम बंगला में चेकडेम निर्माण के लिए 9 लाख 80 हजार रूपये, ग्राम गुडहा में चेकडेम तथा बोल्डरचेक निर्माण के लिए 11 लाख 43 हजार रूपये, ग्राम लुहरहाई में चेकडेम निर्माण के लिए 10 लाख 63 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार विकासखण्ड शाहनगर की ग्राम टिकुलपोडी में स्ट्रेगर्ड कन्टूर ट्रेन्च, खेत तालाब तथा गेेबियन के लिए 13 लाख 48 हजार रूपये, ग्राम भमका में स्टेगर्ड कन्टूर ट्रेन्च, गेबियन एवं मेढबंधान के लिए 8 लाख 97 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। स्वीकृत राशि से वाटर शेड समिति निर्माण कार्य कराएगी। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की सही जानकारी दें-अपर कलेक्टर
पन्ना 10 दिसंबर 14/अपर कलेक्टर अनिल खरे ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए मतदान दलों के गठन की जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमें कार्यालय प्रमुख द्वारा जो जानकारी भेजी गई उसमें से अधिकांश ने उनके कार्यालय में कार्यरत विकलांग कर्मचारियों की श्रेणी का उल्लेख नही किया केवल दृष्टिबाधित एवं चलने फिरने मंें असमर्थ अस्थिबाधित कर्मचारी ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के पात्र हैं, ऐसे अस्थिबाधित कर्मचारियों की ड्यिूटी चुनाव के अन्य दायित्वों में लगाई जाएगी। अपर कलेक्टर ने कहा है कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो थोडे बहुत विकलांग होते हैं और मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर उनको शासकीय सेवा मिल जाती है किन्तु वे कार्य करने में असमर्थ नही होते है ऐसे कर्मचारी ड्यिूटी से मुक्त करने के पात्र नही माने जाएंगे। जो कर्मचारी आपके अधीन विकलांग है उनके विकलांग का प्रकार स्पष्ट सूचित किया जाए तथा पुष्टि में विकलांगता का जिला स्तरीय समिति द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाए तभी उनको चुनाव ड्यिूटी से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए है कि यदि आपने ऐसी जानकारी नही भेजी तो चुनाव में ड्यिूटी लगेगी और यह पाया गया कि आपके द्वारा जानकारी न देने से संबंधित की ड्यिूटी लगी है आपके और आपके स्थापना लिपिक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।उन्होंने कहा है कि निलंबित कर्मचारियों की जानकारी तुरंत निर्वाचन कार्यालय में निलंबन आदेश की प्रति सहित भेजी जाए। जिले में पदस्थ किन्तु प्रतिनियुक्ति पर जिले से बाहर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी भी पृथक से भारमुक्ति दिनांक सहित सूचित किया जाए। माह जनवरी 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति दिनांक सहित सूचित किया जाए। ऐसे कर्मचारी जो गंभीर रूप से बीमार है यदि वे अवकाश पर हैं तो उनकी जानकारी दी जाए। कई कर्मचारी विभागीय कार्य तो सक्षमता से करते हैं किन्तु चुनाव ड्यिूटी लगने पर वे अपनी बीमारी का हवाला देकर चुनाव ड्यिूटी से मुक्ति चाहते हैं ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जाए और जब वे चुनाव ड्यिूटी करने में सक्षम नही है तो विभागीय कार्य कितनी दक्षता से करते हैं। इसकी छानबीन भी की जाए और यदि यह पाया जाता है कि वे चुनाव ड्यिूटी करने में बीमारी का बहाना ले रहे हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा वेतन कटौती आदि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।
नेशनल मेगा लोक अदालत 13 दिसंबर को
पन्ना 10 दिसंबर 14/जिला न्यायालय परिसर में 13 दिसंबर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि मेगा लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय राजस्व न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगेनिंग, विड्रावल क्रिमीनल, केसेस (एफ.आर.), सहकारिता केसेस, क्रिमीनल, समरी, विद्युत प्रकरणों, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, मोबाइल कम्पनियों, विभिन्न बीमा कम्पनियों के केसेस जिले में भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत विभाग तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरण से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं तथा व्यय व समय की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश व निर्णय की अपील नही होती है जिस कारण विवाद का अंतिम रूप निराकरण होता है। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में प्रकरण लंबित है उनसे अपील है कि नियत दिनांक के पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करवाएं ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।
महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा 14 को, श्री ओहरी प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त
पन्ना 10 दिसंबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया है कि पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना अशोक ओहरी को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कलेक्टर ने श्री ओहरी को निर्देशित किया है कि वे 14 दिसंबर 2014 को पन्ना शहर में दस केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड गठित
पन्ना 10 दिसंबर 14/मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल के परिपालन में पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण करने एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड का गठन किया है। जिसमें तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, नायब तहसीलदार पन्ना राजीव गोयल तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना के.के. खनेजा को नियुक्त किया है। उन्होंने तीनों फ्लाईंग स्क्वाड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों को भ्रमण करेंगे एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें