जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमडी भीड पर टिप्पणी करते हुए आज कहा कि श्री मोदी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सज्जाद अली लोन के र्समथकों और जम्मू से अन्य लोगों को 80 ट्रकों में भरकर लाया गया। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट. टि्वटर. पर लिखा मैंने श्री मोदी की चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे वाहनों पर और लोगों के पास भारतीय जनता पार्टी. भाजपा.का एक भी झंडा नहीं देखा 1भाजपा को मिल रहे र्समथन की कहानी का कितना अच्छा प्रतीक है।
उन्होंने आगे लिखा..यहां तक कि कांग्रेस के र्समथक नेताों को भी भाजपा की रैली में लोग जुटाने के लिए कहा गया। राजनीति भी कितने अजीब लोगों को करीब लाती है। ..उन्होंने कहा ..जम्मू के बनिहाल से बहुत सारे लोगों को यहां लाया गया। तो आखिर वहीं रैली भी क्यों न आयोजित कर ली गयी। सज्जाद लोन अपने बडे भाई के र्समथकों की संख्या बढाने में मदद करने के लिए समथरकों से भरे 80 वाहन भेज रहे हैं।..
अलगाववादी नेता रह चुके सज्जाद लोन ने 1999 में लोकसभा चुनाव जीता था और राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए थे।वह चुनाव के पहले नयी दिल्ली जाकर श्री मोदी से मिले थे और उन्हें अपना बडा भाई कहा था। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद भाजपा ने श्री लोन के खिलाफ अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें