80 ट्रकों में लोगों को लादकर मोदी की रैली में लाया गया : उमर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 दिसंबर 2014

80 ट्रकों में लोगों को लादकर मोदी की रैली में लाया गया : उमर

omar abdullah
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमडी भीड पर टिप्पणी करते हुए आज कहा कि श्री मोदी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सज्जाद अली लोन के र्समथकों और जम्मू से अन्य लोगों को 80 ट्रकों में भरकर लाया गया। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट. टि्वटर. पर लिखा  मैंने श्री मोदी की चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे वाहनों पर और लोगों के पास भारतीय जनता पार्टी. भाजपा.का एक भी झंडा नहीं देखा 1भाजपा को मिल रहे र्समथन की कहानी का कितना अच्छा प्रतीक है।

उन्होंने आगे लिखा..यहां तक कि कांग्रेस के र्समथक नेताों को भी भाजपा की रैली में लोग जुटाने के लिए कहा गया। राजनीति भी कितने अजीब लोगों को करीब लाती है। ..उन्होंने कहा ..जम्मू के बनिहाल से बहुत सारे लोगों को यहां लाया गया। तो आखिर वहीं रैली भी क्यों न आयोजित कर ली गयी। सज्जाद लोन अपने बडे भाई के र्समथकों की संख्या बढाने में मदद करने के लिए समथरकों से भरे 80 वाहन भेज रहे हैं।.. 

अलगाववादी नेता रह चुके सज्जाद लोन ने 1999 में लोकसभा चुनाव जीता था और राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए थे।वह चुनाव के पहले नयी दिल्ली जाकर श्री मोदी से मिले थे और उन्हें अपना बडा भाई कहा था। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद भाजपा ने श्री लोन के खिलाफ अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा। 

कोई टिप्पणी नहीं: