पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा की 1975 में बम विस्फोट में हुई हत्या के मामले में दिल्ली की एक अदालत चारों आरोपियों को आज दोषी करार दिया। सजा 15 दिसंबर को सुनायी जाएगी। अदालत ने रंजन द्विवेदी. संतोषानंद अवधूत. सुदेवानंद अवधूत और गोपालजी को हत्या का दोषी करार दिया। श्री मिश्रा दो जनवरी 1975 को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक समारोह के दौरान हुए बम विस्फोट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अगले दिन उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हत्याकांड में सीबीआई और चारों अभियुक्तों के वकीलों की दलीलें 12 सितंबर को पूरी हो चुकी थीं। इसका फैसला 12 नवंबर को आना था लेकिन इसे आठ दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
आरोपियों ने मुकदमे का निबटारा होने में देरी के आधार पर पूरी कार्यवाही को निरस्त करने की मांग के साथ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन सवोच्च न्यायालय ने ही अगस्त 2012 में उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि 37 साल से मुकदमे की सुनवाई पूरी नहीं हो जाने के आधार पर कार्यवाही निरस्त नहीं की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें