बंदूधकारियों ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में एक लोकप्रिय कैफे में कई लोगों को आज बंधक बना लिया।आशंका जतायी जा रही है कि बंदूकधारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक संगठन.आईएस.के र्समथक हैं। इस घटना से 26नवंबर 2008 को मुंबई में हुये आतंकवादी हमले का भयावह दृश्य उपास्थ्ित हो जाता है। प्रधानमंत्री टोनी एबट ने स्थिति से निपटने के लिये कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई।श्री एबट ने इस घटना को राजनीति से प्ररेक होने की आशंका जाहिर की है।उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पूरी तरह से मुस्तैद और प्रशिक्षित सुरक्षा बल स्थिति से शीघ्र ही अच्छी तरह से निपट लेगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंदूकधारियोंने शहर के बीचो.बीच मार्टिन प्लेस स्थित लिंड्ट कैफे में कम से कम 30नागरिकों और कैफे के करीब 10 र्कमचारियों को बंधक बना लिया।इस इलाके में रिर्जव बैंक आफ आस्ट्रेलिया और देश के दो बडे बैंकों का मुख्यालय भी है।आसपास के भवनों और इलाकों को खाली कर लिया गया है। घटना स्थल तक जाने वाले रास्तों को बंद करके पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। पुलिस उपायुक्त कैथरिन बुर्न ने बताया कि फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि कैफे के अंदर बंधक बनाये गये लोगों की वास्तविक संख्या क्या है।लेकिन आशंका है कि बंदूकधारियोंके कब्जे में कम से कम 40लोग हैं।
इस बीच श्री एबट ने कहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं कि यह घटना राजनीति से प्रेरित है।उन्होंने केनबेरा मेंपत्रकारोंसे कहा...यह बेहद विचलित करने वाली घटना है।मैं समझ सकता हूं कि नागरिकों की चिंता और घबराहट से पूरी तरह वाकिफ हूं।...उन्होंने लोगों से धार्य एवं शान्ति बरतने को कहा। संपादक. शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ ले।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें