इजरायली कब्जा हटाने के लिए फिलस्तीनियों ने यूएन में किया प्रयास तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2014

इजरायली कब्जा हटाने के लिए फिलस्तीनियों ने यूएन में किया प्रयास तेज

To-end-the-capture-of-Israeli-Palestinians-to-intensify-efforts-at-the-UN
2016 के अंत तक इजरायली कब्जा खत्म कराने पर आगामी दिनों में एक संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव पेश करेंगे। स्थगित शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के यूरोपीय बातचीत शुरू करने के साथ ही फिलस्तीनी नेतृत्व ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लाने की योजना रखता है जिसमें क्षेत्र से इस्राइली कब्जा हटाने को लेकर दो साल की समयसीमा तय की जाएगी । इस समयसीमा में इजरायली कब्जा को खत्म किया जाएगा।

वाशिंगटन के कूटनीतिक प्रयास तब आए हैं जब संयुक्त राष्ट्र में फिलस्तीन को देश के रूप में मान्यता दिलाने की दिशा में यूरोपीय नेतृत्व में एक अभियान चल रहा है। विगत में अमेरिका इस तरह के कदमों को अवरूद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करता रहा है। वह इसे इस्राइल विरोधी मानता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि केरी अब यूरोपीय स्थिति के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं ।

फिलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा फलस्तीनी मुक्ति संगठन के सदस्य वासेल अबू यूसुफ ने रामल्ला में एक बैठक के बाद कहा, 'फिलस्तीनी नेतृत्व ने कब्जा खत्म कराने के लिए अपनी परियोजना पर मतदान के लिए अगले बुधवार को सुरक्षा परिषद में जाने का फैसला किया है ।' इजरायली विदेश मंत्रालय ने रोम में आज हो रही केरी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से पहले टिप्पणी करने से इनकार किया ।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, 'रोम में कल रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ तीन घंटे तक बातजीत करने के साथ केरी ने अपनी यात्रा की शुरूआत की।'

कोई टिप्पणी नहीं: