कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली में भी घर वापसी की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2014

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली में भी घर वापसी की तैयारी

vhp-to-organise-ghar-wapasi-in-rae-bareli
विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी योजना कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में "घर वापसी" कार्यक्रम आयोजित क रने की है। विहिप के रायबरेली के जिला प्रमुख हरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन ने 60 परिवारों की पहचान की है, जो घर वापसी के लिए तैयार हैं। इस प्रक्रिया के लिए उन्हें कोई प्रलोभन नहीं दिया गया और न ही कोई जबर्दस्ती की गई है। उन्होंने कहा कि "छद्म धर्मनिरपेक्ष पार्टियां" और राजनेता "घर वापसी" को सांप्रदायिक रूप देने की क ीशिश कर रहे हैं, जबकि यह विहिप तथा इससे संबद्ध संगठनों द्वारा किया जाने वाला सामान्य व नियमित काम है।

विहिप नेता ने कहा कि संगठन की 100 परिवारों की घर वापसी करने की योजना है और जैसे ही इतने परिवारों की पहचान कर ली जाएगी, उन्हें फिर से हिन्दू धर्म में शामिल करने की तिथि की घोषणा की जाएगी। जिला प्रशासन ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ऎसे कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले के एक अधिकारी ने बताया, ""अब तक, हमें ऎसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में कोई जानकारी सामने आने पर, हम कार्रवाई करेंगे।""

आगरा में धर्मातरण को सफलता मिलने के बाद विहिप ने अपने "घर वापसी" कार्यक्रम में तेजी लाई है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जमीरूल्लाह ने ऎसे क ार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए अलीगढ़ में एक हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है।

कोई टिप्पणी नहीं: