विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी योजना कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में "घर वापसी" कार्यक्रम आयोजित क रने की है। विहिप के रायबरेली के जिला प्रमुख हरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन ने 60 परिवारों की पहचान की है, जो घर वापसी के लिए तैयार हैं। इस प्रक्रिया के लिए उन्हें कोई प्रलोभन नहीं दिया गया और न ही कोई जबर्दस्ती की गई है। उन्होंने कहा कि "छद्म धर्मनिरपेक्ष पार्टियां" और राजनेता "घर वापसी" को सांप्रदायिक रूप देने की क ीशिश कर रहे हैं, जबकि यह विहिप तथा इससे संबद्ध संगठनों द्वारा किया जाने वाला सामान्य व नियमित काम है।
विहिप नेता ने कहा कि संगठन की 100 परिवारों की घर वापसी करने की योजना है और जैसे ही इतने परिवारों की पहचान कर ली जाएगी, उन्हें फिर से हिन्दू धर्म में शामिल करने की तिथि की घोषणा की जाएगी। जिला प्रशासन ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ऎसे कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले के एक अधिकारी ने बताया, ""अब तक, हमें ऎसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में कोई जानकारी सामने आने पर, हम कार्रवाई करेंगे।""
आगरा में धर्मातरण को सफलता मिलने के बाद विहिप ने अपने "घर वापसी" कार्यक्रम में तेजी लाई है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जमीरूल्लाह ने ऎसे क ार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए अलीगढ़ में एक हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें