पहचान स्थापित करने में अहम होगा आधार : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

पहचान स्थापित करने में अहम होगा आधार : मांझी

aadhar-card-will-be-the-key-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आधार कार्ड की उपयोगिता की महत्ता को रेखांकित करते हुए आज कहा कि 21वीं सदी में आधुनिक तकनीक से लैस आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के पहचान को स्थापित करने में अहम होगा। श्री मांझी ने यहां ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आधार कार्ड निर्माण के लिए आयोजित अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करने के बाद वहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से सतर्कता एवं जन सहयोग द्वारा अभियान  को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका व्यापक असर दिख्ोगा। इससे लोगों को विशिष्ट पहचान मिलेगी और इसकी जालसाजी करना लगभग नामुमकिन होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आधार कार्ड बनाने के कार्य में किसी तरह गड़बड़ी नहीं होने देना चाहती। साथ ही मार्च के अंत तक सभी का आधार कार्ड बनवाना चाहती है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आधार कार्ड बनाने का कार्य 2011 में शुरू  किया गया था। अबतक  सिर् बैंक के माध्यम से बैंक के पांच सौ मीटर के आस पास आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है.जिससे अबतक 2.29 करोड आधर कार्ड बनाया जा चुका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आधार कार्ड के लिए चलाये जा रहे अभियान  में अपना आधार कार्ड बनवाया।

श्री मांझी ने कहा कि मार्च 2015 तक युद्धस्तर पर कार्य करके शतशप्रतिशत आधार कार्ड निर्माण के लक्ष्य को पूरा करें। इसके लिए प्रतिदिन 800..900 नौ लाख व्यक्तियों का आधार कार्ड के लिए पंजीयन करना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी स्तरों पर आधार बनाने के लिए विशेष सावधनी बरते जाने की चर्चा करते हुए कहा कि जिला. प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वििभन्न अधिकारियों का सहयोग लिया जाये। आधार कार्ड अच्छे से बने और इसमें कोई त्रुटि ना रहे। अन्य कई योजनाओं में हुई गड़बडी की पुनरावृत्ति इसमें ना हो. किसी तरह की जालसाजी किए जाने की कोई गुंजाईश ना रहे। आधार कार्ड बनवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। श्री मांझी ने लोगों से आधार कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि देश के कई मजदूर विदेशों में फंसे हुए है और वहां की सरकार ने जेल में इसलिए बंद कर रखा है कि क्योकि उनकी पहचान को स्थापित करने वाले कागजात जाली है। आधार कार्ड के महत्व को समझना चाहिए। इससे पहचान स्थापित करना आसान होंगा और आने वाले भविष्य में पहचान के लिए लोगों को वििभन्न प्रकार की परेशानियों नहीं झेलनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: