तमिल अभिनेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डी नेपोलियन आज द्रविड मुनेत्र कषगम.डीएमके. छोडकर भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. में शामिल हो गये। श्री नेपोलियन. द्रविड पार्टियों द्वारा शासित प्रदेशों में भाजपा के आधार को मजबूत करने के लिये प्रयासरत.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुये. श्री नेपोलियन ने बताया कि वह डीएमके पार्टी में आंतरिक अनुशासन की कमी से असंतुष्ट थे 1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुये श्री नेपोलियन ने बताया कि वह देश और राज्य के विकास और श्री मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिये भाजपा में शामिल हुये हैं.
ज्ञातव्य है कि श्री नेपोलियन श्री शाह के दो दिवसीय राज्य दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होने वाले तीसरे विशिष्ट व्यक्ति हैं। संगीतकार इलेयाराजा के भाई संगीत निर्देशक गंगई अमरान और कोरियोग्राफर गायत्री रघुराम कल भाजपा में शामिल हुये थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें