छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

खजुराहो एयरपोर्ट परिसर में हिन्दी कार्यषाला का आयोजन

chhatarpur news
छतरपुर/12 दिसम्बर/भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तत्वाधान में खजुराहो एयरपोर्ट परिसर में दो दिवसीय हिन्दी कार्यषाला का आयोजन 10 एवं 11 दिसम्बर को किया गया। समारोह का उद्घाटन प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेषक राकेष कालरा ने किया। निदेषक श्री कालरा ने राजभाषा अधिनियम 1963 से संबंधित क्रियाकलापों पर व्यापक प्रकाष डाला एवं उपस्थित कार्मिकों से अधिकतम कार्यालयीन कार्यों को हिन्दी में निष्पादन करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर निदेषक, विमानपत्तन किषोर शर्मा द्वारा हवाई अड्डा प्रबंधन के क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा खजुराहो हवाई अड्डे के राजभाषा अधिकारी राकेष सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यषाला में मुख्य विभागीय व्याख्याता के रूप में संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (राजभाषा), उत्तरी क्षेत्र द्वारा राजभाषा अनुपालन हेतु विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त आर0 के0 दुबे, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, रविषंकर, प्रबंधक केनरा बैंक एवं षिल्पग्राम के कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल प्रजापति ने राजभाषा संबंधी व्याख्यान दिये। दो दिनों तक चली इस हिन्दी कार्यषाला में खजुराहो हवाईअड्डा के सभी अनुभागाध्यक्ष एवं नामांकित कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन होटल उषा बुन्देला, खजुराहो में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सी0 बी0 जैन द्वारा किया गया।

बकाया विद्युत राषि की वसूली हेतु अभियान जारी

छतरपुर/12 दिसम्बर/विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राषि की वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कुर्की दलों द्वारा जिले में अब तक 4 ट्रैक्टर, 11 मोटर साईकिल, 1 डीजल पंप, 2 आटा चक्की, 2 फ्रिज, 1 कूलर एवं 3 टीव्ही सेट कुर्क किये जा चुके हैं। न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत भी राषि की वसूली के लिये सख्त कार्यवाही की जा रही है। अधीक्षण यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से समयावधि में विद्युत बिल की बकाया राषि जमा कराकर असुविधा से बचने की अपील की है।  

संभागायुक्त श्री माथुर 15 को अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे

छतरपुर/12 दिसम्बर/सागर संभाग के कमिष्नर आर के माथुर 15 दिसम्बर को दोपहर डेढ़ बजे सागर से प्रस्थान कर अपरान्ह साढ़े 4 बजे छतरपुर आयेंगे। कमिष्नर श्री माथुर विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 5 बजे से जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद श्री माथुर राजनगर के लिये प्रस्थान करेंगे। राजनगर में रात्रि विश्राम करने के बाद कमिष्नर श्री माथुर 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: