- राजभवन, मानवाध्किार, अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत करेगा संगठन।
- कुलसचिव व डीन से मिला ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल ने रोष जाहिर की।
पटना वि.वि.ः- पटना वि.वि. कुलपति के वादाखिलापफी से आक्रोशित आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पफेडेशन ;।ण्प्ण्ैण्थ्ण्द्ध पटना उच्च न्यायालय मंे याचिका दायर करेगा। कुलपति वाई.सी. सिम्हाद्री ने 27 नवम्बर को ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल से वार्ता के क्रम मंे मेडिकल ग्राउंड पर 60 प्रतिशत उपस्थिति पर परीक्षा पफार्म भरवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में कुलपति इनकार कर गये। जिससे आक्रोशित ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल ने कुलपति एवं प्रतिकुलपति की अनुपस्थिति मंे आज कुलसचिव डाॅ. सुध्ीर श्रीवास्तव एवं डी. एस. डब्ल्यू. प्रो. के.एन. पासवान से मिल विरोध् जताया। आज कुलसचिव कार्यालय में हुई वार्ता के दरम्यान ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल ने विगत दिनों 50 रुपये जुर्माने की वापसी पर विश्वविद्यालय का वादेनरूप नोटिपिफकेशन जारी करने के लिए ध्न्यवाद करते हुए 60 प्रतिशत उपस्थिति पर वादाखिलापफी किये जाने पर रोष जाहिर किया। कुलसचिव ने इस मामले में कुलपति का विशेषाध्किार बताते हुए असमर्थता जाहिर की। वहीं डी.एस.डब्ल्यू ने भी अब कोई विकल्प नहीं होने की बात कही।
प्रतिनिध्मिंडल में ए.आई.एस.एपफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, मुर्शरत और पूनम कुमारी शामिल थे। संगठन ने पूरे मसले से राज्यपाल, मानवाध्किार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग से अवगत कराने का पफैसला लिया है। शीघ्र ही पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर संगठन छात्रों के हित में न्याय की गुहार लगायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें