झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

झाबुआ जिला नोटरी संघ का गठन

झाबुआ--- पिछले दिनो मे जिले के मेघनगर, थांदला, पेटलावद व झाबुआ तहसील के नोटरीयो की बैठक जिला मुख्यालय झाबुआ मे हुई । बैठक मे सर्व श्री जगदीशचन्द्र नीमा, निर्मल मेहता, विरेन्द्र मोदी, उत्तम जैन, मानसिंह भूरिया, स्वाप्निल सक्सेना, प्रमोद तिवारी, श्रीमती अर्चना राठौर, श्री पुनमचंद गादिया, श्री व्यकटंेशराय अरोरा, श्री कनकमल छाजेड, सलीम कादरी, विनोद पुरोहित आदि उपस्थिित हुवे । इस बैठक मे अन्य राज्यो की तुलना मे मध्यप्रदेश मे नोटरियो की स्थिति व समस्याओ पर विचार विमर्श कर जिला स्तरीय नोटरी संघ के गठन का निर्णय लिया गया तथा जिला संघ को अखिल भारतीय नोटरी संघ से सबंध्द कराने का निर्णय लिया गया । बैठक मे सर्वानुमति से जिले के वरिष्ठ अभिभाषक एवं नोटरी श्री जगदीशचन्द्र नीमा को अध्यक्ष पेटलावद के श्री विनोद पुरोहित और थंादला के श्री पुनमचन्द गादिया को उपाध्यक्ष, झाबुआ के श्री निर्मल मेहता को सचिव और विरेन्द्र मोदी को कोषाध्यक्ष निवार्चित किया गया साथ ही जिले के सभी नोटरी संघ की कार्यकरणी के सदस्य रहेंगे । बैठक मे अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष श्री रमेश डोशी भी उपस्थििति मे विभिन्न समस्याओ पर भी विचार विमर्श किया गया । नवनिर्वाचित संघ की बैठक मे यह भी तय किया गया कि शीघ्र ही जिला अभिभाषक संघ के साथ ‘‘देश, प्रदेश मे चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओ के अभिभाषकगण की भूमिका‘‘ विषय पर एक परिचर्चा का अयोजन प्रदेश के विधि मंत्री की अध्यक्षता मे झाबुआ मुख्यालय पर किया जावेगा जिसमे नोटरीज की समस्याओं यथा शुल्क, बैठक व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा की जावेगी और अन्य राज्यो के समान मध्यप्रदेश मे भी नोटरीज को राजपत्रित अधिकारी के रूप मे मान्यता प्राप्त होने बाबद् परिचय पत्र जारी किये जाने का आग्रह भी किया जावेगा। 

ब्लाॅक कांग्रेस झाबुआ की बैठक सम्पन्न, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

झाबुआ--- प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांगे्रस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाॅक कांग्रेस झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानिय जिला कांग्रेस कार्यालय पर दिनांक 8 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे से रखा गया।इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया थे,विशेष अिितथि युवा नेता विक्रात भूरिया एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत निर्वाचन एवं खाद की कमी पर चर्चा तथा पीने के पानी की कमी एवं हेण्डपंप खनन एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा हेतु आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं जिले में हाहाकार मचा हुआ है, किसान एवं आमजन भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण परेशानी महसुस कर रहे है किसानों को न तो युरिया मिल रहा है ओर 242 का खाद की थैली 500 रूपयों में खरीदना पड रहा है जिससे किसान दोहरी मार झेलने को मजबुर है श्री भूरिया ने कहा कि झाबुआ जिले एवं प्रदेश में मनरेगा मे कराडों रूपयों का भ्रष्टाचार हो रहा है भाजपा ने नेता एवं दलाल अधिकारीयों से मिलकर बन्दरबाट में लगे हुए है यहां तक की सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाईयों जो मिरोजों के जीवन का आधार अमानक स्तर की है। इस सबंध में छोटे लोगों पर कार्यवाही कर बडी मछलियों को बचाया जा रहा है। श्री भूरिय ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथों लेते हुए नमो नमों का नारा दोहरा कर जनता से वोट  लेकर उन्हे गुमराह तो कर दिया हे अब आम जनता के अच्छे दिन गायब हो गये है एवं भाजपा नेताओं दलालों एवं पूजीपतियों के अच्छे दिन आ गये है।जनता गाडी कमाई का पैसा भाजपा नेताओं की जेब में जारहा है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया ने कहा कि पंचायती राज में सभी कांग्रेस जन को एक जुट होकर भाजपा को भाजपा के भ्रामक पचार से बचना होगा तथा श्री भूरियाजी के मार्गदर्शन में हम सब को यह चुनाव लडक कर कांग्रेस पार्टी को मजबुत करना है।युवा नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि हम जब तक एक जुट नहीं रहेगें तब तक पार्टी को ताकत नहीं मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी साम दण्ड भेद नीति अपना कर येन केन प्रकार से चुनाव जितेने की कोशिश करेगी हमें इसका डटकर मुकाबला करना है। उन्हेोने कहा कि जिले में चारों ओर जनता त्रस्त है । पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने पंचायत चुनाव को कांग्रेस की रीढ की हडडी बताते हुए सभी से एकजुट एवं समन्वयन बनाकर चुनाव लडकर कांग्रेस पार्टी को मजबुत बनाने की बात कही। सभा को रमेश डोशी,मानसिंह मेडा, हेमचन्द्र डामोर, काना गुण्डिया, नरवरसिंह भ्ूारिया रूपसिंह डामोर ,आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल मुख्य संगठन राजेश भटट ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने किया। ब्लाक कांग्रेस की बैठक के पश्चात कांग्रेस के हजारो कार्यकर्ताओं के साथ कांतिलाल भूरिया ने नेतृत्व में खाद की कमी, अन्य समस्याओं को लेकर एक विशाल रैली कलेक्टोरेट पहुंची वहां पर एसडीएम अम्बाराम पाटीदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन का वाचन प्रदेश अनुसान समिति रमेश डोशी ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री यामिन शेख,अलीमउद्वद्वीन सैयद, जामसिंह अमलियार पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष , हर्ष भटट, गजराजसिंह पुरोहित, श्रीमति काली मेडा, बेबी बारिया, पारसिंह डिडोर,धुमा भाभोर, किसान कांग्रेस नन्दलाल मेड, अनसिंह भाभोर, अनसिंह भूरिया, धुमा भाभोर, पार्षद ,प्रताप सरपंच युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशिष भूरिया, विनय भाभर, विजय भाभर, सरपंच गण निहाल भूरिय, धनजी भूरिया, बोडिया, शान्तु मण्डोत, मुनना सरपंच, मोहनपुरा, माना सरपंच पिपलिया, पुना गुण्डिया, गुलाबसिंह , धनुडा, जामा, जोसफ माल, कुबेरसिंह संदला,खेतिया सरपंच नेगडिया, जामा सरपंच कोटडा, मगूं नल्दीबडी तोलियाभागत, धुल्लु सरपंच ढेकलबडी,भेरूभाई पिपलीपाडा, बापू आमलीफलिया, सहित हजारो की संख्या में  उपस्थित थे।

पेंषनर संगठन ने जुलाई से महंगाई राहत देने की मुख्यमंत्री से मांग की  

झाबुआ--- मध्यप्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के द्वारा बरसों तक सरकारी सेवा करके रिटायर्ड हो चुके अपने ही  सेवा निवृत्तों के साथ पेंषन की राहत राषि स्वीकृति में भेदभाव किये जाने को लेकर जिले भर के पेंषनरों में व्यापक रोष व्याप्त है । जिला पेंषनर एसोसिऐषन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, रतनसिंह राठौर, श्री साकी एवं प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के बढे हुए महंगाइ्र भत्ते की तरह ही केन्द्र सरकार के पेंषनरों को जुलाई 2014 से 7 प्रतिषत अतिरिक्त राहत राषि दिये जाने के निर्देषों का क्रियान्वयन भी हो चुका है । मुख्यमंत्री ने स्वयं ही जुलाई 2014 से प्रदेष के सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से ही 7 प्रतिषतअतिरिक्त महंगाइ्र भत्ता स्वीकृत करके उसका भुगतान भी कर दिया है, तथा पेंषनरों को भी 7 प्रतिषत अतिरिक्त महंगाई राहत दिये जाने की घोषणा की थी किन्तु अब प्रदेष सरकार पेंषनरों को उक्त लाभ जुलाई की बजाय 1 अक्तुबर 2014 से देने के निर्देष देकर जुलाई से सितम्ॅबर तक 3 माह के एरीयर का भुगतान नही कर रही है । इस प्रकार प्रदेष के पेंषनरों को जानबुझ कर प्रदेष सरकार आर्थिक नुकसान पहूंचा रही  है । एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने  प्रदेष के मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य के कर्मचारियों की तरह ही पेंषनरों को भी जुलाई 2014 से बढी हुई 7 प्रतिषत की दर से महंगाई राहत का भुगतान करने के आदेष जारी करके अपनी सदाषयता एवं संवेदनषीलता का परिचय देते हुए इस मांग पर पुनर्विचार कर पेंषनरों को आर्थिक राहत देवे । जिला पंेषनर एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने आषा व्यक्त की है कि प्रदेष सरकार पेंषनरों की मांग पर अवष्य ही पुनर्विचार कर जुलाई 2014 से ही राहत राषि प्रदान करनें का आदेष जारी करेगी ।

पानी के टेंकरो का वितरण किया गया

झाबुआ---जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के विशेष प्रयास के चलते झाबुआ ब्लाॅक मंे पेयजल की व्यवस्था के लिए निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर स्वीकृत कर उन्हें वितरीत किये गये । जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेड़ा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, हेमचंद डामोर, हर्ष भट्ट द्वारा ग्राम उमरिया वजंत्री में सरपंच अनसिंह भूरिया, चारोली पाढ़ा के ग्राम धरमपूरी में शांतु मण्डोत, कालापीपल में निहाल भूरिया एवं पीटोल बड़ी में सरपंच काना गुण्डिया को पानी के टैंकर दिये गये। इस अवसर पर मानसिंह मेड़ा ने कहा कि पानी के टैंकर से गामीण जनों को पेयजल का लाभ मिलेगा इस अवसर पर भारू मावी, सज्जन, गलाल भाई,हकरीया बल्लु , राजु मेड़ा, भारू भाई, प्रताप नाना तड़वी, पानसिंह, दिपू मण्डोत पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

जलमाता मां मरियम का पर्व धूमधाम से मनाया गया

jhabua news
झाबुआ--- झाबुआ से 7 किमी दूर ग्राम कुण्डला अन्तोनपुरा चर्च के जल माता ग्रोटो पर माॅं मरियम का पर्व धूम धाम, भक्तिभाव से मनापया गया। समारोह रविवार को जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ और जल माता ग्रोटो पर प्रार्थना व मिस्सा पूजा हुई।समारोह के मुख्य  याजक एवं प्रवचक फादर जोर्ज भूरिया ने लगभग दो हजार मरियम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहां कि जब हम माॅं के चरणों मे आ जाते है तो हम सभी दुःख व परेषानियां भूल जाते है क्योंकि माॅं के आॅंचल में हर एक के लिये प्यार व दया उमड़ पड़ती है और माॅं मरियम अपने पुत्र प्रभु यीसु की मध्यस्थता द्वारा हमारी मनोकांमनाओं को पूर्ण करती है। माॅं मरियम में दीनता का गुण होने से ईष्वर की माॅं बनने का सौभग्य प्राप्त हुआ। हमें भी हमारी जीवन में दीन बनकर दूसरों की सेवा करते हुए जीवन के अन्तिम क्षण तक ईष्वर को धन्यवाद देते रहना चाहिये। उन्होंने कहां कि दूसरों का कभी बुरा मत सोचो, तो आपका भी बुरा नहीं होगा। हमारे जीवन मे दुःख, परेषानियां आती-जाती रहेगी, उसे सहन करें जैसा कि माता मरियम ने सभी दुःख अकेले सहे और ईष्वर ने उन्हें महान बना दिया।मिस्सा पूजा में कैथोलिक डायसिस के पी. आर. ओ. फादर स्टीफन वीटी, फादर अमुदकणी, फादर पीटर कटारा, फादर तिलवेस्टर, फादर अनिल केरकेटा, फादर रफाएल भाबोर, फादर आलोक मिंज, ने भाग लिया। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर लारेन्स ने आये सभी पुरोहित व समाजजन का स्वागत किया, राजू डामर ने निवेदन प्रार्थना का वाचन किया, समारोह में पूर्व विधायक जेवियर मैड़ा, पीटर बबेरिया, राजू कटारा, सचिव नाथू बारिया, नानसिंह मेड़ा, मास्टर मडिया मेड़ा, मास्टर अन्तोन मेड़ा एवं गीत मंडली का संचालन मुकेष डामोर द्वारा किया गया। लिम्बा मैड़ा द्वारा समस्त भक्तजन को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन फा. सोनू वसुनिया ने किया व आभार फा. लोरेन्स ने माना। उक्त जानकारी केथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

अवैध पैथोलाॅजी केन्द्रो पर कार्यवाही करे--कलेक्टर
  • शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये भवन तत्काल गिरा दे

झाबुआ---सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में संचालित अवैध पैथोलाॅजी केन्द्रो को बंद करवाये,शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये भवन को तत्काल गिरा दे। उक्त निर्देश आज 8 दिसम्बर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

शिक्षको से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं करवाये
कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये कि सभी शिक्षको को जहां भी गैर शैक्षणिक में लगाया गया है, उन्हें तत्काल रिलीज कर स्कूल में भेजे एवं शैक्षणिक कार्य की शिक्षकों से लिया जाये। यदि किसी भी कार्यालय में शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य करता पाया गया तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नवम्बर माह में उठाव हुए खाद्यान्न की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, सी.एम हेल्प लाइन, जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

आंगनवाडी कार्यकर्ता के लिए रिक्त पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ ---समेकित बाल विकास परियोजना राणापुर के अन्तर्गत रिक्त 03 आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, 04 आगनवाडी सहायिका, एवं 1 मीनी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधरित पद के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 18 दिसम्बर 2014 तक परियोजना अधिकारी राणापुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय कार्य दिवस में प्रातः 10.30 से 05ः30 बजे तक जमा किये जा सकेगे। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता/आंगनवाडी सहायिका के संबंध में अन्य जानकारी एवं विवरण संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप भी परियोजना अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में अवलोकन किये जा सकते है। आवेदन पत्र एवं आमंत्रण की सूचना संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत, कलेक्टर, कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना राणापुर कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

नये स्वरूप में होगी जिले की वेबसाइटस

झाबुआ --- बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि शासन द्वारा जिले की वेबसाइट को नये स्वरूप में बनाकर लांच करने के लिए निर्देश दिये गये। सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी 15 दिसम्बर से पूर्व एनआईसी को भिजवाना सुनिश्चित करे। जानकारी भेजने के लिए प्रपत्र वेबसाइट पर उपलब्घ है। साथ ही जानकारी को वेबसाइट्स पर जाकर अपडेट कर दे। नये फीचर जो आये है, उनकी जानकारी एड करे। सभी विभागो की योजनाओं के आवेदन पत्र प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड किये जायेगे आम नागरिक सीधे जिले की वेबसाइट पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आॅनलाइन भर सकेगे। जन शिकायत, लोकसेवा एवं सूचना का अधिकार संबंधी आवेदन भी वेबसाइट्स पर उपलब्घ करवाये जायेगे। उक्त समस्त कार्यवाही कर जिले की वेबसाइट्स को नये स्वरूप में बनाने के लिए जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। सभी विभागों को जानकारी तत्काल उपलब्घ करवाने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना में रूपेे कार्ड नही लिया तो नहीं मिलेगा लाभ

झाबुआ ---जिन खाता धारको ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए है वे संबंधित बैंको से रूपे-कार्ड‘‘ तथा उसके पिन कोर्ड वर्ड प्राप्त करे एवं उस कार्ड को एक्टिव करवाऐ। इसके पश्चात ही उन्हें दुर्घटना बीमा का लाभ मिल पाएगा। साथ ही किसी व्यक्ति का पूर्व से बैंक में खाता है तो उसे इस योजना में पृथक खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है उसे केवल अपने खाते में रूपे कार्ड जारी करवा लेने से दुर्घटना बीमा का लाभ मिल जाएगा।

अवैध रूप से रखा नो सो लीटर केरोसीन जब्त
झाबूआ-- फरियादी आनंद पिता बदेसिंह चंगोड, उम्र 30 वर्ष, तैनात खाद्य अधिकारी पेटलावद ने बताया कि आरोपी मिश्रीलाल जैन, निवासी खाचरौद, शुभम पिता चंद्रशेखर जैन, हाल मुकाम भाभरापाडा के कब्जे से अवैध रूप से जमा किया हुआ 900 लीटर नीला केरोसीन, कीमती 15300/- रू0 का जप्त किया गया। खाद्य विभाग द्वारा की गई रिपोर्ट पर से थाना पेटलावद में अपराध क्र0 500/14, धारा 3/7 ई0सी0एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डूबने से दांे की मौत
झाबूआ---कालु पिता रूपसिंह डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी हात्यादेली ने बताया कि उसके पिता रूपसिंह पिता लालजी डामोर, उम्र 70 वर्ष, निवासी हत्यादेली की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। मंगलिया पिता गलिया पारगी, उम्र 65 वर्ष, निवासी झौसर मातापाडा ने बताया कि वह अपने कुएं पर पानी देखने गया था, कुएं में अज्ञात पुरूष पानी में डूबा हुआ मरा पडा था।

रास्ते से उठाकर किया बलात्कार 
झाबूआ---फरियादी ने बताया कि मैं खेत पर माॅं को खाना देकर वापस घर आ रही थी। कि रास्ते में आरोपी राकेश पिता मोहनसिंह पणदा भील निवासी हत्यादेली का मिला व जबरदस्ती उठाकर उसकी झोपड़ी में ले गया व जमीन पर गिरा कर जबरजस्ती खोटा काम किया। फरि0 की माॅं की आवाज सुनकर आरोपी छोडकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 548/14, धारा 376 भादवि एवं 3/4 लैगिंक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सडक किनारे मिली लाश
झाबूआ---फरियादी प्रताप पिता नाथा डामर, उम्र 40 वर्ष निवासी हमीरगढ थाना रायपुरिया ने बताया कि मृतिका तेजुडी पिता प्रताप डामर, उम्र 14 वर्ष निवासी हमीरगढ थाना रायपुरिया की कल बिना बताये घर से कंही चली गई थी। तलाश करने पर आज सुबह करमदीखेड़ा के बोडायता रोड किनारे लाश पडी थी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 87/2014, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
वाहन दूर्घटना मे मोत
झाबूआ--- फरियादी रणसिंह पिता नाना भूरिया, उम्र 52 वर्ष निवासी मोकमपुरा ने बताया कि मृतक नरसिंह पिता रणसिंह भूरिया, उम्र 27 वर्ष निवासी मोकमपुरा का मैला देखने मो0सा0 से रायपुरिया जा रहा था। रास्ते में एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 53/2014, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: