पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अगले वर्ष फरवरी मार्च में होने वाले विश्वकप खिताब के लिए भारत को प्रबल दावेदार बताया है जबकि विश्वकप संभावितों में शामिल न किए जाने वाले भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर दांव लगाया है। शोएब अख्तर. वसीम अकरम समेत अजहरूद्दीन. सहवाग और गंभीर शनिवार को विश्वकप दावेदार को लेकर एजेंडा आजतक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। अगले वर्ष न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्वकप खिताब के संभावित विजेता के बारे में अजहरूद्दीन ने कहा.. अगर भारत इस दिशा में कडी मेहनत करें तो वह विश्वकप जीत सकता है। भारत के आक्रामक बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि उनकी पसंदीदा टीम तो आस्ट्रेंलिया और दक्षिण अफ्रीका है और इन दोनों के पास टीमों के जीतने का अच्छा मौका है। वहीं गंभीर ने कहा कि आस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर अच्छा खेलती है तो विश्वकप जीतने की उनकी प्रबल संभावना है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की संभावनाों पर कहा कि जब पाकिस्तान विश्वकप में खेलता है तो वे प्रशंसकों की उम्मीदों के कारण जबर्दस्त दबाव में आ जाते है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और यहीं कारण है कि भारतीय टीम मैच जीतती है। शोएब ने साथ ही कहा कि 2015 का विश्वकप तेज गेंदबाजों का होगा और जिस टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज होंगे वो जीत की प्रबल दावेदार होगी। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज और अब उद्घोषक वसीम अकरम ने कहा कि उनकी नजर में दक्षिण अफ्रीका मजबूत टीम है और वह विश्वकप जीत सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित विश्वकप विजेता के बारे में अकरम ने कहा कि इसके बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम में महेन्द्र सिंह धोनी और युवा बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे मजबूत खिलाडी बताया जबकि सहवाग ने डेल स्टेन और एबी डीविलियर्स को अपना पसंदीदा खिलाडी बताया। अपने क्रिकेट करियर के दौरान किस खिलाडी से सबसे ज्यादा डर लगता था. इस बारे में शोएब ने कहा कि वह अकरम से डरते थे जबकि अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें सुनील गावस्कर से डर लगता था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें