नशे के कारोबार का धन आतंकवाद में होने का शक जताया मोदी ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2014

नशे के कारोबार का धन आतंकवाद में होने का शक जताया मोदी ने

modi-man-ki-baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशे के कारोबार का धन आतंकवाद में लगने का अंदेशा जताते हुए आज  कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे समग्रता से निपटने की जरूरत है। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर  अपने कार्यक्रम .मन की बात. में नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित किए जाने वाले धन का इस्तेमाल आतंकवाद में हो सकता है। नशे की समस्या की समस्या से निपटने के लिए सरकार प्रयास कर रही है लेकिन इसके लिए समग्रता से जुडने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह मानसिक सामाजिक एवं चिकित्सकीय समस्या है। इसके इलाज के लिए व्यकि्त स्वयं. परिवार. यार दोस्त. समाज. सरकार. कानून सब को मिलकर एक दिशा में काम करना पडेगा। उन्होंने कहा कि सरकार नशा मुक्ति के लिए हर कदम उठा रही है और इसके वास्ते जल्द ही हेल्पलाइन स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है। श्री मोदी ने माता पिता तथा समाज के साथ ही सोशल मीडिया सें भी इस दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है और उसके जरिए इस बुराई से निबटने में आसानी होगी इसलिए इस मीडिया को नशामुक्त भारत के लिए आंदोलन चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मां बाप को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी। बच्चा जब 16 साल की उम्र में आ जाए तो उसके साथ माता पिता को दोस्त की तरह व्यवहार करने की जरूरत है। 

श्री मोदी ने कहा कि नशा.ड्रग्स. थ्री डी. तीन बात लाता है । ये थ्री डी. डार्कनेस. अंधेरा. डिस्ट्रक्शन.विध्वंस. और डिवास्टेशन.विनाश. है. प्रधानमंत्री ने नशे के कारोबार से आने वाले पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में होने का अंदेशा जताते हुए कहा कि  नशे के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया जा सकता है। इस पैसे से वे गोलियां खरीदी जा सकती है जो हमारे युवाों और जवानों की छातियों को छलनी करती है। उन्होंने नशा करने वालों को संबोधित करते हुए कहा.. जिन पैसों से आप ड्रग्स खरीदते हो वे पैसे कहां जाते हैं। यही ड्रग्स के पैसे अगर आतंकवादियों के पास जाते होंगे। इन्हीं पैसों से आतंकवादी अगर शस्त्र खरीदते होंगे।और उन्हीं शस्त्रों से कोई आतंकवादी मेरे देश के जवान के सीने में गोलियां दाग देता होगा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र एकीकरण को बढावा देते हुए युवाओं से पूर्वोत्तर भारत के भ्रमण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पूर्वोत्तर भारत का भ्रमण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने युवाों को पे्ररित करते हुए कहा.. मैं कहता हूं दोस्तो. प्रकृति देखनी है. ईश्वर को प्राकृतिक रूप देखना है तो पूर्वोत्तर जरूर जाईये।

श्री मोदी ने इस अवसर पर 21 जून को  विश्व योग दिवस घोषित करने के लिए विश्व समुदाय का आज आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस महान परंपरा को विकसित किया था उससे पूरा विश्व जुड गया है।योग व्यकि्तगत जीवन में तो लाभ करता है लेकिन योग ने दिखा दिया है कि वह दुनिया को जोडने का कारण भी बन सकता है।     युवाों को प्रोत्साहित करते हुए श्री मोदी ने विश्व कप जीतने वाली दृष्टिहीन क्रिकेट टीम तथा जम्मू कश्मीर कि के रट टीम को उनके बुलंद हौसले के लिए बधाई दी है। दक्ष्िण अफ्रीका में भारतीय टीम ने दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप जीता है। जम्मू कश्मीर की कि्रेकेट टीम ने मुंबई में एक मैच के दौरान मुंबई क्रि केट टीम को हराया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस और नववर्ष की बधाई भी दी।उन्होंने कहा .. मेरी आपको सबको क्रिसमस की बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं। वर्ष 2015  की भी मैं पहले ही आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। 
    
उन्होंने  हैरानी जताई कि आकाशवाणी के कलाकार क्षेत्रीय भाषा में प्रसारित होने वाली .मन की बात. कार्यक्रम को कैसे उनकी आवाज में ही जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा ..मैं हैरान हूं कि विविध प्रोदेशिक भाषाों में जब यह कार्यक्रम प्रसारित होता है तो कुछ लोग मेरी ही जैसी आवाज निकालकर इसे प्रसारित करते हैं। इतना बढिया काम आकाशवाणी से जुडे हमारे कलाकार कर रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री की आकाशवाणी पर ..मन की बात.. कार्यक्रम में अपने विचारों को साझा करने का यह तीसरा कार्यक्रम है। इस बार उन्होंने नशे की बुराई को अपना विषय बनाया और ट्वीट किया कि इस मुद्दे पर कई लोगो ने उसने अपने विचार व्यक्त किए हैं और प्रतिक्रियाएं देकर अपने अनुभवों को उनसे साझा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: