हाकी इंडिया का पाकिस्तान के साथ दि्वपक्षीय सीरीज से इंकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2014

हाकी इंडिया का पाकिस्तान के साथ दि्वपक्षीय सीरीज से इंकार

india-will-not-play-with-pakistan
हाकी इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों द्वारा प्रशंसकों की तरफ अशिष्ट इशारे और भद्दा व्यवहार करने के लिए अगले वर्ष मार्च में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दि्वपक्षीय सीरीज में न खेलने का निर्णय लिया है। भारत के खिलाफ शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में 4..3 से जीत र्दज करने वाली पाकिस्तानी खिलाडियों के व्यवहार से नाराज हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने .यूनीवार्ता. को बताया कि यह रवैया स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बत्रा ने कहा.. हमें पाकिस्तानी संघ से बिना शर्त माफी चाहिए। हमने 2015 के मार्च में एक दिवपक्षीय सीरीज कराने की योजना बनायी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैं एएफआईएच की कमजोर प्रतिक्रिया से भी हैरान हूं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हो सकता है कि पाकिस्तानी खिलाडियों को र्दशकों ने उकसाया है। अगर मैं आपके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करुं तो आप मेरे खिलाफ भी कार्रवाई कर सकते है। हम खिलाडियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग करते है।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार प्रर्दशन करते हुए चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया लेकिन कलिंगा स्टेडियम में उनके जश्न का तरीका भारतीय प्रशंसकों और मीडिया को रास नहीं आया। जीत के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाडियों ने अपनी शर्ट उतार कर प्रशंसकों की तरफ अशिष्ट इशारे किए जिसे खेल के क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बत्रा ने इस मामले पर कडा रूख अपनाते हुए कहा.. पाकिस्तानी खिलाडियों ने गत शाम जो भी किया उससे उनकी संस्कृति झलकती है। जिस तरीके पाकिस्तानी कोच संवाददाता सम्मेलन छोडकर चले गए वो भी काफी बचकानी हरकत थी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हाकी संघ.एफआईएच. ने मैच के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा.. भारत और पाकिस्तान के  बीच सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों के जश्न के व्यवहार को टूर्नामेंट निदेशक होने के नाते हमने जांच की। हमनें इस बारे में पाकिस्तान के मुख्य कोच शहनाज शेख से बात की है और उनसे कहा है कि पाकिस्तानी खिलाडियों का व्यवहार एएफआईएच के स्तर पर स्वीकार करने योग्य नहीं है।

टूर्नामेंट निदेशक विएर्ट डोयर ने कहा पाकिस्तान की टीम के कई खिलाडियों का व्यवहार चिंता के योग्य है। किसी एक व्यक्ति को इसका दोषी ठहराना कठिन है और ऐसा हो सकता है कि खिलाडियों का यह व्यवहार किसी की प्रतिक्रिया के बदले में आया हों।

 डोयर ने कहा शहनाज शेख ने माफी मांगी है और सुनिश्चित किया है कि ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं किया जाएगा। इसे देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि आगे किसी प्रकार की कार्रवाई की जरुरत नहीं है। पाकिस्तानी खिलाडियों के अशिष्ट व्यवहार के दौरान पाकिस्तानी कोच मैदान पर मौजूद थे। प्रेस कान्फ्रेंस में शुरु में तो शेख ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया लेकिन जब उत्तेजित मीडिया ने खिलाडियों के इस व्यवहार के लिए उनके बयान की मांग की तो उन्होंने कहा.. जो भी उन्होंने किया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। वे बच्चों की तरह है मैं क्या कर सकता हूं। वहीं भारतीय कप्तान सरदार सिंह और हाई परफोर्मेंस  निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस ने पाकिस्तानी खिलाडियों के इस व्यवहार की कडी निंदा की। ओल्टमैंस ने कहा मैंने पाकिस्तानी खिलाडियों को ज्यादा नहीं देखा लेकिन जो उन्होंने किया वो बहुत ज्यादा था।.. 

सरदार ने कहा उन्हें इस तरीके से जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए था। स्टेडियम में कुछ परिवार आए हुए थे और उन्हें अपनी शर्ट नहीं उतारनी चाहिए थी। यहां तक कि एशियाई खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर हमने इस तरह जश्न नहीं मनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: