सैनिक कल्याण अधिकारी का 12 दिसम्बर को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 12 दिसम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 12 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें।
16 से 18 जनवरी तक ग्वालियर में बायर-सेलर मीट का आयोजन
प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से आगामी 16 से 18 जनवरी 2015 तक ग्वालियर में रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 75 विदेशी बायर को आमंत्रित किया गया है। इस मीट में एग्रो-फुड प्रोडक्ट, हेंडलूम-हेंडीक्राफ्ट, हर्बल एवं आयुर्वेद के उत्पाद, इंजीनियरिंग गुड्स, प्रोसेसड-अनप्रोसेसड फुड, स्टोनस एवं टेक्सटाईल से संबंधित बायर-सेलर शामिल होंगें। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देवव्रत मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित इस मीट में जिले के उद्यमी भी शामिल हो सकते है। इसके लिए उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क करना होगा। ईकाई लगाने के लिए प्रस्ताव 15 दिसम्बर 2014 तक प्रबंध संचालक, म.प्र. लघु उद्योग निगम को 5 हजार रु. सहभागिता शुल्क के साथ भिजवाना होगा।
किसानों को डीजल/विद्युत पंप पर मिलेगा 10 हजार रु. का अनुदान, सभी वर्गों के किसान होंगें लाभांवित
किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए आत्म निर्भर बनाने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई पंपों की खरीदी पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 40 किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य मिला है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री जे.एस.गुर्जर ने बताया कि स्वयं के साधन अथवा कपिलधारा योजनान्तर्गत निर्मित कूप पर 5 से 10 हॉर्सपावर का डीजल/विद्युत पंप सेट विभाग में पंजीकृत निजी निर्माताओं/म.प्र. राज्य विपणन संघ/राज्य उद्योग विकास निगम/एम.पी.एग्रो से क्रय करने पर किसान को पम्प सेट की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रूपये 10 हजार रु. का अनुदान प्रदाय किया जायेगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिले को 40 पम्प सेट के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। जिले के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रकरण तैयार करायें तथा अनुदान का लाभ प्राप्त करे।
युवाओं के लिए सैनिक भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर
मंदसौर के पी.जी. कालेज ग्राउंड में 09 से 16 दिसम्बर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में बालाघाट जिले के युवा भी शामिल हो सकते है। इस रैली में बालाघाट, सतना, नरसिंहपुर, शहडोल एवं सिंगरोली जिले के युवा 15 दिसम्बर को शामिल हो सकते है। जिले के जो भी युवा सेना में सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, एवं सैनिक ट्रेड्समेन के पद नियुक्त होना चाहता हैं, वे 15 दिसम्बर को मंदसौर में भर्ती रैली में शामिल हो सकते है।
बासमती धान को मंडी शुल्क से छूट, राज्य शासन द्वारा आदेश जारी
राज्य शासन ने राज्य में उत्पादित एवं विक्रित बासमती धान, जिसका उपयोग चावल उत्पादन में किया जाता है, को मंडी शुल्क से छूट प्रदान की है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बासमती धान, जिसका उपयोग प्रदेश में स्थापित राइस/धान मिलों में या प्रदेश से बाहर ले जाने में किया जाता है, को मंडी शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि यह छूट केवल उन्हीं कृतकारी मंडियों को मिलेगी जिन्हें मंडी में क्रय, विक्रय एवं प्र-संस्करण करने की अनुमति कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत प्राप्त है। मंडी शुल्क में यह छूट वाणिज्यिक संव्यवहार के अंतर्गत क्रय/विक्रय अधिसूचित (बासमती) धान पर लागू नहीं होगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मंडी शुल्क से यह छूट जिन शर्तों के अधीन दी गई है उसका उल्लंघन होने पर संबंधित मंडी समिति को शुल्क छूट की रकम से पाँच गुना अधिक रकम शास्ति के रूप में देय होगी। इसके साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार समिति के वि ध्द कार्यवाही भी की जायेगी।
जिला एवं जनपद सदस्य का ई.व्ही.एम.और पंच-सरपंच का मत पत्र से होगा मतदान
जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों का ई.व्ही.एम. और सरपंच तथा पंच के लिए मत पत्र द्वारा मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में दी। प्रशिक्षण में 12 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, 51 उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा 15 सहायक कलेक्टर शामिल हुए। श्री आर. परशुराम ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के साथ ही पूर्व में माह नवम्बर में संभावित नगरपालिक निगम भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं मुरैना तथा कुछ नगरपालिका परिषद तथा नगर परिषद के निर्वाचन भी माह जनवरी में करवाने के फलस्वरूप मतदान केन्द्र की संख्या बढ़ गई है। पंचायत तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन में कुल मतदान केंद्र लगभग 73 हजार हो रहे हैं। इन सबके लिए अतिरिक्त ई.व्ही.एम. उपलब्ध करवाने में निर्माता कम्पनी ई.सी.आई.एल. द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी है। इन सब परिस्थितियों पर विचार के बाद निर्णय लिया गया है कि पंचायत निर्वाचन में ई.व्ही.एम. से जिला पंचायत और जनपद पंचायतों का निर्वाचन करवाया जाय। पंच तथा सरपंच पदों के लिए मतदान मत पत्र से होगा। श्री आर. परशुराम ने नगरीय निकाय निर्वाचन सफलता से संपन्न करवाने के लिए सभी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी टीम भावना के साथ आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए कार्य करना है। आयुक्त ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 3 चरण में करवाये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें