टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 दिसंबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

tikamgarh map
टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। आगामी 25 जनवरी को जिलेभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को जारी लिखित निर्देश में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि सभी एसडीएम अपने अपने अनुभाग में अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित करायें। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नये मतदाताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बीएलओ तथा आमजनता को शामिल करें। सभी स्कूल तथा काॅलेज में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित करा के मतदाता जागरूकता का संदेश दें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। समारोह में सभी आमंत्रितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथि तक कार्यक्रम आयोजित करके प्रतिवेदन बीएलओ प्रस्तुत करें। समारोह में नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करें।  

मुख्य सचिव करेंगे “परख” में महत्वपूर्ण मुद्द¨ं पर चर्चा

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग परख के माध्यम से मंगलवार, 16 दिसंबर क¨ कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे।  इसमें खास त©र पर खाद-बीज उपलब्धता, ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के मामल¨ं के निपटारे, बच्च¨ं के लिए आश्रम गृह जैसे महत्वपूर्ण मुद्द¨ं पर बातचीत ह¨गी। 

दस करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को डीम्ड अस्सिमेंट की सुविधा, आवेदन की अंतिम तिथि आज

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। वाणिज्यिक कर अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि म0प्र0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग के निर्देशानुसार दस करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2012-13 की अवधि के लिये डीम्ड अस्सिमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप ’’क’’, ’’ख’’ अथवा ’’ग’’ में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2012-13 का कर निर्धारिण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2012-13 के लिये वेट/केंद्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2014 रखी गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेब साईट https://mptax.mp.gov.inपर उपलब्ध हंै।

नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को पक्षकारों को आपसी सहमति से प्रकरण निपटाने के लिये प्रेरित करने की अपील

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. गुप्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2014 को टीकमगढ़ जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत में विगत वृहद लोक अदालत में निराकृत प्रकरणो से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रद्युम्न सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग के अधीन लंबित मामलों को सहमति से निपटाने के लिये पक्षकारों को प्रेरित करने की अपील की है। विधिक सहायता अधिकारी टीकमगढ़ ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना, नेगोसिएबल एन्स्टुमेंट एक्ट, के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, वन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवार परामर्श केन्द्र, शिक्षा विभाग, बैंक, पंचायत, जनपद पंचायत, परियोजन विभाग, सहकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, बी.एस.एन.एल., ग्राामीण यांत्रिकी सेवा, सिंचाई विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हायवे, वेयर हाउस, हाउसिंग बोर्ड, जेल विभाग, पुलिस विभाग, होमगार्ड, रेल्वे, खेल विभाग, उर्जा विकास निगम, इन्डस कार्यालय, कृषि विभाग, कृषि उपज मण्डी, कोष लेखा, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, नापतौल विभाग, पावरग्रिड, विपणन बोर्ड, विक्रय कर, पुरातत्व विभाग, प्रदूषण मण्डल, रोजगार कार्यालय, राज्य बीमा निगम, आई.टी.आई. उद्योग विभाग, डेयरी विभाग, डूडा फम्र्स एण्ड सोसायटी, जनसंपर्क, नेहरू युवा केन्द्र, नगर एवं ग्राम निवेश, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, आबकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग, मौसम विभाग, मत्स्य विभाग, जिला अंतव्यवसायी विभाग, अल्प बचत, रेडक्रास, जिला पंचायत, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है।

पंचायत निकाय¨ं में आरक्षण की प्रक्रिया 12 दिसम्बर क¨

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। पंचायत राज संस्थाअ¨ं के पदाधिकारिय¨ं के पद¨ं के आरक्षण संबंधी कार्रवाई 12 दिसम्बर क¨ ह¨गी। इसमें सामान्य निर्वाचन 2014-15 के अनुक्रम में जिला पंचायत¨ं के अध्यक्ष पद अनुसूचित जातिय¨ं, अनुसूचित जनजातिय¨ं, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सभी आरक्षित वगर्¨ं के लिए आधे स्थान महिलाअ¨ं के लिए आरक्षित करने की कार्यवाही की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया सुबह 11 बजे से जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान, क¨लार र¨ड भ¨पाल में ह¨गी। प्रदेश की कुल ग्रामीण जनसंख्या में अनुसूचित जाति अ©र अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के अनुपात में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षित ह¨ंगे। अन्य पिछड़े वगर्¨ं के लिए प्रदेश की 51 जिला पंचायत में 25 प्रतिशत स्थान आरक्षित किए जायेंगे। अजा, अजजा एवं अन्य पिछड़ा वगर्¨ं के लिए आरक्षित पंचायत¨ं में से लाॅट निकाल कर आधे अध्यक्ष पद महिलाअ¨ं के लिए तथा शेष रही जिला पंचायतें मुक्त अर्थात् अनारक्षित की जायेंगी। मुक्त जिला पंचायत में से भी आधे स्थान महिलाअ¨ं के लिए लाॅट द्वारा आरक्षित किए जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: