आरटीई के तहत प्रवेष हेतु प्रक्रिया प्रारंभ
छतरपुर/10 दिसम्बर/निःषुल्क और अनिवार्य बाल षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत षासकीय विद्यालयों सहित गैर अनुदान प्राप्त निजी विद्यालयों में वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेष हेतु 25 प्रतिषत् स्थान आरक्षित किये गये हैं। नवीन षिक्षण सत्र 2015-16 के दौरान निजी विद्यालयों में आरक्षित वर्ग के बच्चों को प्रवेष दिये जाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। डीपीसी अरविंद सिंह बंुदेला ने बताया कि प्रवेष के संबंध में दिषा-निर्देष एवं अन्य जानकारी हेतु एजुकेषन पोर्टल की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रकोष्ठ गठित
छतरपुर/10 दिसम्बर/भारतीय थल सेना की सेना सुरक्षा कोर से सेवानिवृत्त हुये भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों हेतु षिकायत निराकरण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ सभी कार्य दिवसों में कार्य करेगा। प्रकोष्ठ में षिकायत दर्ज कराने के लिये टोल फ्री नंबर 18004259345, दूरभाष क्रमांक 0497-2709345 एवं मोबाइल नंबर 09946585004 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
हिन्दी यूनीकोड के संबंध में प्रषिक्षण दिया जायेगा
छतरपुर/10 दिसम्बर/षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस के प्रति समझ व क्षमता बढ़ाये जाने के उद्देष्य से क्षेत्रीय क्षमता दक्षता संवर्धन केंद्र की स्थापना की गई है। केंद्र में कर्मचारियों हेतु निरंतर प्रषिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्मचारियों को यूनीकोड का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण जिला पंचायत के उपरी तल पर स्थित दक्षता केंद्र में 18 एवं 19 दिसंबर तथा 23 एवं 24 दिसंबर को सायं 3 से 6 बजे तक आयोजित है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें