बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड:जदयू: के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज पार्टी के विधायकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने राजनीतिक र्मयादा को तार तार कर दिया है । श्री कुमार ने यहां जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी के सभी विधायक पूरी तरह से सतर्क एवं सजग होकर सदन में मौजूद रहे . मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राजनीतिक र्मयादा को तार तार कर दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा में सरकार की बात सुनने का न तो धैर्य है और न ही साहस. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास न तो कोई नीति है और न ही सिद्धांत. शीलकालीन सत्र के दौरान व्यवधान डालने के इरादे से भाजपा के नेता कुछ भी कर सकते है । उन्होंने कहा कि विपक्ष की रणनीति से ऐसा लगता है कि विधानमंडल सत्र के दौरान सरकार को काम नहीं करने देने का फैसला कर लिया गया है ।
श्री कुमार ने कहा कि पार्टी के विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में मजबूती से अपनी बात को रखना होगा और भाजपा के हरेक प्रश्न का पूराशपूरा जवाब मुस्तैदी के साथ देना होगा. इसके साथ ही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नाकामियों को जनशजन तक पहुंचाने के लिए कारगर उपाय करने की जरूरत है । इस मौके पर मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि अनेक समस्याों के बावजूद बिहार अपने सीमित संसाधनों की बदौलत लगातार आगे बढ़ रहा है । केन्द्र सरकार से राज्य को किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के नेता बिहार को विशेष राज्य का र्दजा.विशेष सहायता और विशेष ध्यान देने की बात की थी। श्री मांझी ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद भाजपा के नेता केन्द्र और राज्य में एक ही दल की सरकार बनने पर विकास होने की बात की राग अलाप रहे है । यह बिहार के साथ सरासर धोखा है । उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष के हरेक हमले को नाकाम करने के लिए विधायकों को सरकार के कार्यो को अपना हथियार बनाना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें