बंगलादेश के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

बंगलादेश के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत

pranab-wilcome-bangladesh-president
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद की अगवानी की। बंगलादेश के राष्ट्रपति की भारत यात्रा 42 वर्ष बाद ऐसे समय हो रही है जब संसद में दोनो देशों के बीच सीमा पर भूमि की अदलाबदली संबंधी समझौते को मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। श्री मुखर्जी ने श्री हमीद का स्वागत करते हुये भारत और बंगलादेश के संबंधों में श्री हमीद के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से मानता रहा है कि समृद्ध  सशक्त और स्थिर बंगलादेश उसके हित में है। बंगलादेश की वर्तमान स्थिति भारत के लिए संतोषजनक है। बंगलादेश तीव्र विकास के पथ पर आगे बढ रहा है और इसके साथ ही मानव संसाधन के विकास  स्वास्थ्य  शिक्षा  महिला सशक्तिकरण और दूसरे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में उसने बेहतर प्रगति की है। 

इस दौरान राष्ट्रपति ने श्री हमीद को वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान दूरर्दशन और आकाशवाणी द्वारा प्रसारित खबरों की रिकार्डिंग भी भेट की। इस दौरान बंगलादेश के राष्ट्रपति ने श्री मुखर्जी की भी तारीफ की और बंगलादेश आने का निमंत्रण भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: