भारतीय सुपर स्टार सायना नेहवाल ने कोरिया की जू बेई यिओन को कड़े संघर्ष में शुक्रवार को 15..21 21..7 21..17 से हराकर अपने ग्रुप ए में जीत की हैटि्रक पूरी करते हुये वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता। सायना ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये बेहतरीन जीत हासिल की। सायना ने अपने ग्रुप के पहले मैच में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग को और फिर दूसरे मैच में सूंग जी हियून को हराया था।
विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना कुआलालम्पुर में हुये टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में अपने गु्रप में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्रुप में तीनो मैच जीत लिये है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें