भारतीय सुपर स्टार सायना नेहवाल का जीत के साथ साल का समापन करने का सपना चीनी ताइपे की तेई जू यिन के हाथों वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में शनिवार को 21..11 13..21 9..21 की हार के साथ टूट गया। सायना ने 55 मिनट में यह मुकाबला गंवाया। सायना अपने गु्रप में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी और उन्हें ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था। विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन नाैंवें नंबर की खिलाड़ी यिंग ने शानदार वापसी करते हुये अगले दोनों गेम जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया। भारतीय खिलाड़ी का यिंग के खिलाफ इससे पहले 5..3 का रिकार्ड था। लेकिन इस वर्ष दोनों के बीच हुये एकमात्र मुकाबले में यिंग ने सायना को हांगकांग ओपन में पराजित किया था।
सायना ने ग्रुप मैचों में तीन जीतों के दौरान विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग को हराया था।सायना कुआलालम्पुर में हुये टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में अपने गु्रप में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्रुप में तीनो मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वर्ष 2011 में इस टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी सायना ने मैच में तेज तर्रार शुरूआत करते हुये पहले गेम में 4..0 की बढ़त बनाई और फिर लगातार अपनी बढ़त मजबूत करते हुये 21..11 पर यह गेम समाप्त कर दिया। उस समय ऐसा लग रहा था कि सायना आसानी से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी।
दूसरे गेम में भी सायना ने 4..0 की बढ़त बनाई लेकिन यिंग ने लगातार सात अंक लेकर स्कोर 7..4 कर दिया। यिंग ने अपनी बढ़त मजबूत करते हुये स्कोर 10..5 और 12..9 किया। सायना ने फिर स्कोर 12..12 से बराबर कर दिया। लेकिन यिंग ने लगातार अंक लेकर 21..13 पर यह गेम समाप्त कर दिया। निर्णायक गेम में जैसे सायना की उंर्जा ही समाप्त हो गई और ताइपे की खिलाड़ी ने उन्हें गलतियां करने के लिये मजबूर करते हुये मनमाने अंदाज में अंक बटोरकर 21..9 से गेम और मैच समाप्त कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें