बाकि्संग इंडिया को मान्यता नहीं देंगे : रामचंद्रन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

बाकि्संग इंडिया को मान्यता नहीं देंगे : रामचंद्रन

boxing-india-not-recognized-ioa
भारतीय ओलंपिक संघ .आईओए. के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने शुक्रवार को कहा कि आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ.आईएबीएफ. को मान्यता देना जारी रखेगा। रामचंद्रन ने आईओए की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने के मुद्दे पर रामचंद्रन ने कहा आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये आईएबीएफ को मान्यता देना जारी रखेगा।.. 
     
बाकि्संग इंडिया को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ.आईबा. ने अपनी मान्यता प्रदान कर दी है और भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के विवादास्पद मामले को बाकि्संग इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय संस्था के समक्ष उठाया था। बाकि्संग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जजौदिया ने हाल में कहा था कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्रालय और आईओए को मान्यता के लिये पत्र लिखा हुआ है। लेकिन रामचंद्रन के इस बयान के बाद बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने का मुद्दा और गहरा जाएगा। शुक्रवार को नए अध्यक्ष एन रामाचंद्रन की अध्यक्षता में संपन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: