भारतीय ओलंपिक संघ .आईओए. के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने शुक्रवार को कहा कि आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ.आईएबीएफ. को मान्यता देना जारी रखेगा। रामचंद्रन ने आईओए की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने के मुद्दे पर रामचंद्रन ने कहा आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये आईएबीएफ को मान्यता देना जारी रखेगा।..
बाकि्संग इंडिया को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ.आईबा. ने अपनी मान्यता प्रदान कर दी है और भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के विवादास्पद मामले को बाकि्संग इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय संस्था के समक्ष उठाया था। बाकि्संग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जजौदिया ने हाल में कहा था कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्रालय और आईओए को मान्यता के लिये पत्र लिखा हुआ है। लेकिन रामचंद्रन के इस बयान के बाद बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने का मुद्दा और गहरा जाएगा। शुक्रवार को नए अध्यक्ष एन रामाचंद्रन की अध्यक्षता में संपन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें