केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड .सीबीएसई. देशभर में 11वीं और 12वीं की छात्राों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान .आईआईटी. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा .जेईई. की तैयार के लिए कोचिंग देने जा रहा है। सीबीएसई सूत्रों ने आज यहां बताया कि बोर्ड ने छात्राों को नि:शुल्क ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रोजेक्ट .उडान.की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्राों के कम नामांकन अनुपात के मद्देनजर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी है। इस प्रोजेक्ट में हर साल मेरिट के आधार पर देशभर से 1000 छात्राों का चयन किया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए छात्राों को न केवल ॉनलाइन ट्यूटोरियल्स मिलेंगे बल्कि लेक्चर और स्टडी मैटीरियल भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में आईआईटी. जेईई की तैयारी के साथ इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही समय. समय पर छात्राों और उनके अभिभावकों को भी काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि कि कुल चयनित एक हजार छात्राों में से 50 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति/ जनजाति (एससी.एसटी) और अन्य पिछडे वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित होंगी।
सूत्रों ने बताया कि उडान प्रोजेक्ट का लाभ लेने के लिए छात्रा के पास पिंजिक्स. केमिस्ट्री और मैथ्स .पीसीएम. विषयों का होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि 11वीं में पढने वाली छात्रा के लिए दसवीं में कम से कम 70 फीसदी अंक के साथ ही विज्ञान और गणित में 80 फीसदी अंक होने चाहिए। उन्होंने बताया कि क्यूम्लेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज .सीजीपीए. की बात की जाए तो साइंस में 8 सीजीपीए और गणित में 9 होना चाहिए। वहीं 12वीं की छात्रा के लिए 11वीं में पीसीएम में कम से कम 75 फीसदी अंक होने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें